PMEGP योजना क्या है,और कैसे ले 35% की सब्सिडी !

Prime Minister Employment Generation Programme(PMEGP Scheme) क्या है | इसमें कितना लोन मिलता है ,कितना उसका ब्याज है और लोन के लिए कैसे अप्लाई करे आज इसी के बारे में जानेंगे | केंद्र सरकार ने हमारे देश के छोटे और मध्यम उद्यमियों की मदद करने के लिए और देश में रोजगार के अवसरों को बढ़ाने के लिए PMEGP Yojana की शुरुआत की थी और ये योजना काफी सफल रही हैं | इस योजना में लोन पर Subsidy सबसे जयादा मिलती है जिससे छोटे उद्यमियों को बहुत ज्यादा फायदा होता हैं |

Prime Minister Employment Generation Programme(PMEGP Scheme) क्या है? What is PMEGP Scheme

Prime Minister Employment Generation Programme एक सब्सिडी योजना है, जिसमे व्यापर करने के लिए सरकार की तरफ से loan दिया जाता है Pmegp loan की तहत आपको 10 लाख से लेकर 25 लाख तक loan मिल सकता है | अगर आप Business सेक्टर का लोन लेंगे तो आपको ज्यादा से ज्यादा 10 लाख तक का लोन मिलेगा और Manufacturing सेक्टर के लिए 25 लाख तक का लोन मिल सकता हैं |

PMEGP Loan Eligibility Criteria – Pmegp loan की पात्रता क्या है?

1. आवेदक की उम्र 18 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए
2. कम से कम 8 वी पास होना जरुरी है
3. Business सेक्टर का लोन लेंगे तो आपको ज्यादा से ज्यादा 10 लाख तक का लोन मिलेगा और Manufacturing सेक्टर के लिए 25 लाख तक का लोन मिल सकता हैं
4. आपने किसी और governement योजना का लाभ लिया हो तो इसके लिए आप अपात्र माने जाओगे.

PMEGP Loan Subsidy Details In Hindi

सामान्य श्रेणी के लोगों को इस योजना के तहत, उनकी परियोजना लागत के 25% की मार्जिन मनी सब्सिडी के रूप में सरकार द्वारा दी जाएगी. ये 25% की मार्जिन मनी की सब्सिडी केवल ग्रामीण इलाकों के सामान्य श्रेणी के लोगों के लिए रखी गई. वहीं शहरी क्षेत्रों के सामान्य श्रेणी के लोगों के लिए सरकार ने मार्जिन मनी सब्सिडी 15% तय की है.

अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / महिलाओं/ OBC/ Minorities जैसे विशेष श्रेणियों से संबंधित रखने वाले लाभार्थियों के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में मार्जिन मनी सब्सिडी 35% और शहरी क्षेत्रों में 25% तय की गई है.

लोन 3 वर्ष से 7 वर्ष के बिच में चूका सकते हैं |

PMEGP Documents Required

  • Aadhar card
  • Passport size Photo
  • Highest qualification certificate
  • Population certificate
  • Pan card

How to apply PMEGP online in hindi

इस योजना के तहत लोन लेने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करे https://www.kviconline.gov.in/pmegpeportal/jsp/pmegponline.jsp और उसके बाद आपके पास एक फॉर्म खुल के आयेगा उसको सही सही भरे जैसे की :-

(1) Aadhaar Card No: यहाँ पर अपना aadhar number टाइप करे.

(2) Name of Applicant: अपना पूरा नाम लिखे

(3) Validate Aadhar – यह button पर क्लिक करने के बाद kvic की तरफ से आपके mobile में OTP आ जायेगा यह otp पूछे जाने पर box में enter करे और अपना aadhar card validete कर ले.

(4) Sponsoring Agency: KVIC, KVC या DIC में से एक का चुनाव करे.

इसके बाद जिला, Block, डेट ऑफ़ बर्थ, एजुकेशन qulification, मोबाइल नंबर आदि डाले और फाइनल सुम्बित पर क्लिक कर दे

उसके बाद एक न्य पेज खुलके आएगा जिसमे आपको ducument अपलोड करने होंगे

लास्ट Final Submission” ऑप्शन पर क्लिक करे| और reciept के तौर पर pdf फाइल dowload कर ले

2 thoughts on “PMEGP योजना क्या है,और कैसे ले 35% की सब्सिडी !”

Leave a Comment