आज Agarbatti बनाने के business के बारे में जानेंगे | भारत एक कृषि प्रधान देश होने के साथ-साथ धर्म -प्रधान देश भी है। अगरबत्ती की जरूरत हर घर में होती है। घर को सुगंधित करना हो या फिर भगवान की पूज करने के लिए अगरबत्ती की आवश्यकता पड़ती है। अगरबत्ती का स्वरोजगार आजकल खूब फल-फूल रहा है। भारत अगरबत्ती का सबसे बड़ा निर्यातक है। ऐसे में अगरबत्ती बनाने का व्यवसाय बहुत फायदेमंद और निरंतर चलने वाला बिजनेस है।
What is Agarbatti
अगरबत्ती सभीलोग देखे होंगे , रोज हमारे घरो में पूजा के लिए अगरबती का सुबह शाम इस्तेमाल किया जाता है | अगरबत्ती एक बांस की छड़ी पर लेप हुआ सुगन्धित स्टिक होता है इससे बहुत ही अच्छी सुघंध आता है , जिससे आस पास का वातावरण बहुत ही सुगन्धित और शुखमय हो जाता है |
How to start Agarbatti Manufacturing Business in Hindi
अगरबत्ती के निर्माण की प्रक्रिया अत्यन्त आसान है तथा घर में ही कम पूंजी तथा बिना किसी मशीन के प्रयोग से यह इकाई स्थापित की जा सकती है। इसकी निर्माण की प्रक्रिया भी ऐसी है कि इसके निर्माण में घर के सभी सदस्य हाथ बंटा सकते हैं। इस प्रकार घरेलू स्तर पर ही अत्यन्त अल्प पूंजी से स्थापित करके यह उद्योग अनेकों शिक्षित बेरोजगार युवकों तक के लिए जीविकोपार्जन का साधन बन सकता है अगरबत्ती बनाने के बिजनेस में तीन सब कैटेगरी हैं। इनमें कच्ची अगरबत्ती स्टिक या खुशबूदार स्टिक का उत्पादन करना, बांस यानि agarbatti sticks की सप्लाई करना और मसाले की सप्लाई करना शामिल है। सबसे पहले तय करें कि आपको इन तीनों से कौन-सी श्रेणी का बिजनेस करना।
Agarbatti raw matarial
अगरबत्ती बनाने के लिए लगने वाली सामग्री भारत में आसानी से मिल जाती हैं और यह बहुत ही सस्ती होती हैं इस लिए आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं हैं अगरबत्ती बनाने के लिए यह सब सामग्री की आवश्यकता होती हैं
- चारकोल पाउडर (Charcoal Powder)
- जिग्गत पाउडर (Jigat Powder)
- वुड पाउडर (Wood Powder)
- कुपं डस्ट पाउडर ( Saw Dust)
- नदवा पाउडर( Nadwa powder)
- बम्बू चीन काटी (Bamboo China Sticks)
- केमिकल पाउडर(Chemical Powder)
- सन्दलवुड पाउडर(Sandalwood Powder)
- विभिन्न प्रकार के सुगंध तेल (Aroma Oil)
Process of Agarbatti making
1. Masala mixture बनाना – आपका एक स्टाफ unit अगरबत्ती के लिए मसाला mixute बनाएगा | ध्यान रहे की ये अच्छी तरह से बनाना है क्योकि पूरा system इसी पर निर्भर है | अगर mixture अच्छा नहीं बना तो अगरबत्ती की quality ख़राब हो सकती है |
2. Mixture और अगरबत्ती stick को machine में load करना – एक staff unit का काम रहेगा की वो बने हुए mixture और अगरबत्ती stick को अच्छी तरह से aggarbatti machine में load करे |
3. मशीन operate – अब बारी आती है मशीन को time के अनुसार operate करना और बने हुए अगरबत्ती को collect करना |
4. Dry process – अब बने हुए अगरबत्ती को सुखाने की व्यवस्ता भी करनी पड़ेगी | ध्यान रहे की आपको बने हुए अगरबत्ती को धुप में नहीं सुखना है | बल्कि आपको उसे room temperature में पंखे के निचे सूखने के लिए देना है |
5. Fragrance/perfume डालना – ये final stage है जिसमे बने हुए अगरबत्ती में perfume डालना है | Perfume डालने के बाद आपको packaging करनी पड़ेगी| कोशिश करे की packaging attractive तरीके से की जाए | आप अपने बिज़नेस का logo sticker भी लगा सकते है |