KYC क्या है | KYC Full Form Meaning in hindi

आज हम लोग जानेंगे KYC Kya Hai और KYC Full Form क्या होता है | आप लोग केवाईसी का नाम जरूर सुने होंगे इस समय कोई भी काम करने चाहिए जैसे कि बैंक में खाता खोलना Loan लेना ,Wallet Open करना, लॉकर लेने, Credit Card बनवाने, Mutual Fund खरीदने, पोस्ट ऑफिस तथा बीमा आदि लेने पर KYC फॉर्म भरने की आवश्यकता पड़ती है | अब तो आपको कोई भी नया सीन लेते हैं उसमें भी आपको केवाईसी अपना कराना होता है | कोई भी वॉलेट बनवाते हैं जैसे कि Paytm का वायलेट हो गया आपको Phonepe हो गया, Google Pay हो गया है इन सब में भी आपको केवाईसी देना पड़ता जबतक आप अपना Docoment नही देते हैं तो आपका वायलेट एक्टिव नहीं होता है |

KYC Full Form Meaning in hindi

Kyc ka full form निम्नलिखित होता है:-

K – Know  (जानना)

Y – Your  (अपने)

C – Customer  (ग्राहक)

KYC का  फुल फॉर्म Know Your Customer होता है | हिंदी में इसका मतलब अपने ग्राहक को जानिए होता है | इसलिए कोई भी वित्तीय संस्थान या बैंक आपसे KYC FORM भरवाटी है कि वह आपके बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सके और आपका डाटा अपने यहां सेव करके रख सकें | आगे फ्यूचर में कोई भी प्रॉब्लम होता है तो आपकी डाटा को प्रस्तुत किया जा सके |

Kyc kya hota hai | और KYC Form क्यों भरवाया जाता है |

कोई भी वित्तीय संस्थान या बैंक आपके बारे में जानकारी करने के लिए आपसे कुछ डॉक्यूमेंट मांगती है जिससे स्तापित हो पाते हैं कि आपका एड्रेस कहां है आपका नाम पता क्या है उसी को हम लोग KYC कहते हैं | KYC का इस्तेमाल वित्तिय संस्थाएँ अपने ग्राहक की पहचान सत्यापित (Identity Verify) करने के लिए करती है|

kyc full form meaning in hindi

KYC RBI द्वारा शुरू की गयी एक प्रकार की Bank Customer की Identification है | Bank, company आदि संस्थाएँ ग्राहकों को अपनी सेवाएँ देने से पहले उसकी पहचान (Verification) करना चाहती है, इस प्रक्रिया के लिए ये संस्थाएँ KYC का इस्तेमाल करती है, KYC के द्वारा ये ग्राहक की पहचान (Id Verification) और उसका पता (Address Verification) का सत्यापन करती है|

AEPS क्या है | AEPS Full Form, Services, Benefits की जानकारी

बैंक या कोई भी वित्तीय संस्थाएं आपसे केवाईसी फॉर्म इसलिए भरवाती है कि आप बैंक के साथ कोई भी धोखाघड़ी गलत काम या चोरी नहीं कर सके और आप कोई गलत काम करते हैं तो आपको आसानी से पकड़ा जा सकता है |

Types of KYC | केवाईसी कितने प्रकार के होते हैं

केवाईसी निम्नलिखित प्रकार के होते हैं | लेकिन सभी का काम एक ही है सभी का काम है आपके बारे में जानकारी लेना | कुछ होता है आपको digitally जानकारी लेना होता है कुछ physical information लेना होता है

  1. EKYC
  2. CKYC

a. EKYC Kya Hai और इसका Full Form

EKYC का फुल फॉर्म Electronic Know Your Customer होता है | यह डिजिटली तरीके से कस्टमर के केवाईसी के बारे में जानने का तरीका है या ज्यादातर आधार बेस्ड ईकेवाईसी होता है इसमें फिजिकली कोई भी कागजात का जरूरत नहीं होता है इसमें आपको बायोमेट्रिक डिवाइस पर अपना अंगूठा रखना रहता है जिससे आपका पूरा डाटा Fatch होके सामने आ जाता है |

CIBIL Full Form in hindi | और CIBIL क्या है

Aadhaar ekyc एक कागज रहित (paperless) केवाईसी प्रकिया होती है, जो आपकी पहचान (ID proof), पता (Address proof) व अन्य विवरणों का प्रमाण इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से प्रमाणित करता है।

b. CKYC क्या है | CKYC Full Form क्या होता है

CKYC का फुल फॉर्म Central Know Your Customer होता है | CKYC is also known as Central KYC in short form. केवाईसी भारत के सभी बैंक और वित्तीय संस्थाओं द्वारा किया जाता है | लेकिन जो केवाईसी केंद्रीय स्तर पर किया जाता है उसे हम Central KYC या CKYC कहते हैं | सेंट्रल केवाईसी का प्रयोग बीमा कंपनियों, म्‍यूचुअल फंडस कंपनियों तथा NBFC आदि के द्धारा किया जाता है।

Documents Required for KYC

निम्नलिखित में से किसी भी एक डॉक्यूमेंट को देकर आप अपना केवाईसी बैंक को या कोई भी वित्तीय संस्थान में करा सकते हैं:-

  • Aadhaar Card
  • PAN Card
  • Passport
  • Voter Identity Card
  • Driving Licence
  • NREGA Job Card

किसी भी बैंक में KYC कराने के लिए आपको बैंक तरफ से फॉर्म मिलेगा इस फॉर्म को भर के आपको अपने आधार कार्ड पैन कार्ड या एड्रेस प्रूफ का फोटो कॉपी लगाकर बैंक में जमा करना होता है जमा करने के बाद आपका केवाईसी हो जाएगा | बहुत बार केवाईसी नहीं होने की वजह से आपका बैंक खाता होल्ड या स्टॉप लग जाता है तो आप यही सब डॉक्यूमेंट देकर केवाईसी करवा सकते हैं और खाता का होल्ड और स्टॉप हट जाएगा |

Kyc status

इस पोस्ट में मैंने KYC के बारे में पूरी जानकारी दी है जैसे कि केवाईसी क्या होता है केवाईसी का फुल फॉर्म क्या होता है क्या KYC कितने प्रकार के होते हैं ए टू जेड जानकारी देने की कोशिश की है कि और कुछ छूट गया हो तो मुझे कमेंट करके बताइएगा मैं जरूर से ऐड करने की कोशिश करूंगा और यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो जरूर इसको शेयर कीजिएगा | धन्यवाद

6 thoughts on “KYC क्या है | KYC Full Form Meaning in hindi”

Leave a Comment