आज हमलोग जानेंगे CSP ग्राहक सेवा केंद्र क्या है | बदलते वक्त के साथ बिजनेस के कई ऐसे मौके भी आपके इंतजार में हैं जिन पर शायद ही कोई ध्यान देता हो। ऐसा ही एक मौका है खुद का बैंक खोलकर कमाई करने का। जी हां, आप भी अब अपना ‘मिनी बैंक’ खोल सकते हैं। इसके जरिए आसानी से हर महीने आपकी अच्छी-खासी कमाई हो सकती है।
What is Customer Service Point-CSP
CSP का Full Form क्या है:-
C – Customer ग्राहक
S – Service सेवा
P – Point केंद्र
मिनी बैंक खोलने का मौका प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत मिल रहा है। जिसके तहत आप शहर से लेकर गांवों में बैंकिंग सर्विसेज दे सकेंगे। दिलचस्प बात यह है कि ऐसा करने पर आपको बैंकों से भी हर महीने फिक्स सैलरी मिलेगी। जो कि आपके बिजनेस से हुई इनकम से अलग होगी।
CSP-Customer Service Point खोल कर आप दो तरह से कमाई कर सकते हैं।
1. जिस बैंक से आप जुड़ेंगे उस बैंक से आपको एक फिक्स सैलरी मिलेगी।
2. इसके बाद आपके जरिए जो भी बैंकिंग सर्विसेज कस्टमर को दी जाएगी, उस पर भी आपको
कमीशन मिलेगा। ऐसे में आप आसानी से हर महीने 25-30 हजार रुपए कमा सकते
हैं।
3. Bill Payment Service से भी कमिसन मिलेगा
Grahak Seva Kendra पर मिलने वाली सुविधाये
प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत सभी बैंक ज्यादा से ज्यादा कस्टमर बनाने के लिए बैंक मित्र की नियुक्ति कर रहे हैं। ऐसे आप खुद बैंक मित्र बन सकते हैं, या फिर एक कस्टमर सर्विस प्वाइंट खोल सकते हैं। जिसके तहत कई बैंक मित्र जुड़े होंगे। जिनके जरिए ये सर्विसेज दी जाएंगी..
1. सेविंग बैंक अकाउंट खोलना
2. आरडी और एफडी अकाउंट
3. कैश डिपॉजिट और विदड्रॉल सर्विस
4. ओवरड्रॉफ्ट सर्विस
5. किसान क्रेडिट इश्यू करना
6. इन्श्योरेंस प्रोडक्ट और म्युचुअल फंड प्रोडक्ट की बिक्री
7. पेंशन अकाउंट
Bill Payment Service
1. डीटीएच रिचार्ज
2. मोबाइल रिचार्ज
3. डाटा कार्ड रिचार्ज
4. पोस्ट पेड और लैंड लाइन फोन बिल पेमेंट
5. इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट
6. टिकट बुकिंग
7. पैन कार्ड सर्विस
8. सभी तरह के इन्श्योरेंस के प्रीमियम का कलेक्शन
ELIGIBILITY FOR OPENING CSP Kiosk Banking
जो भी व्यक्ति कस्टमर सर्विस प्वाइंट खोलना चाहता है, या वह बैंक मित्र बनना चाहता है, तो उसे बैंक से डायरेक्ट कॉन्टैक्ट करना होगा। इसके तहत पब्लिक सेक्टर बैंक के साथ-साथ प्राइवेट सेक्टर के साथ आप जुड़ सकेंगे।
1. व्यक्ति जिसकी उम्र 18 साल से ज्यादा है, वह कस्टमर सर्विस
प्वाइंट खोल सकेगा।
2. रेजिडेंशियल प्रूफ or बिजनेस एड्रेस प्रूफ (इलेक्ट्रिसिटी बिल, टेलिफोन बिल)
3. 10 वीं की मार्कशीट
4. कैरेक्टर सर्टिफिकेट (पुलिस द्वारा वैरिफाइड)
5. बैंक अकाउंट डिटेल, पासबुक, कैंसिल्ड चेक
6. दो पासपोर्ट साइज फोटो
7. इंग्लिश की सामान्य जानकारी होनी चाहिए |
Required Infrastructure kisok bank CSP
1. कस्टमर सर्विस प्वाइंट खोलने या बैंक मित्र बनने के लिए आपके पास कम से कम 100 वर्गफुट का स्पेस होना चाहिए।
2. डेस्कटॉप या लैपटॉप
3. इंटरनेट कनेक्टिविटी (ब्रॉडबैंड या डांगल)
4. स्कैनर
5. प्रिंटर
6. बॉयोमीट्रिक स्कैनर होना चाहिए
CSP खोलने के लिए मिलेगा लोन
कस्टमर सर्विस प्वाइंट खोलने के लिए बैंक आपको लोन भी देंगे। इसके तहत कुल 1.25 लाख रुपए का लोन मिलेगा। जिसमें ये लोन शामिल होंगे….
कैटेगरी लोन अमाउंट
व्हीकल 50 हजार रुपए
लैपटॉप, प्रिंटर, स्कैनर 50 हजार रुपए
वर्किंग कैपिटल 25 हजार रुपए
Grahak Seva Kendra CSP कैसे खोले
आपको मिनी बैंक लेने के लिए इन कम्पनियों से संपर्क करना होगा यह कम्पनी मिनी बैंक खोलने का आपसे कुछ पैसा लेगी. आपको इनकी वेबसाइट पर जाना है और इनसे संपर्क करना है |
- CSC जानिए CSC क्या है
- Sanjivani.org
- Save
- oxygen
- Bank mitra
- Paypointindia
bhai csp setting karne main kitna paise lagta hai
Mai CSP Lena chahti hu
Mujhe csp lena hai
I want to get CSP
Me csp lena chahta hu mujhe kya or kese kaRe
Yes
Csp center lene hai
Ham dila denge csp
csp sentr kholana hai
Contact your nearest branch.
And CSC is genuine company for CSP
Mai c.s.p. Lena chahata ho
Kya other district ke bank ki CSP le sakte hain
mere ko csp lena hai 979371255
Mere ko csp Lana ha.mobil no8005731531
9976207902
Bhai muje Csp senter Lena hai kese milga
Sir mujhe boi ka csp lena hai
C
Name vivek rajbhar vill rasulpur post hmidpur distik mau up sente name vivek Kesh parent dhadhachawr mau 8528896933
Bhai mujhe SBI csp Lena hai please contact no
Mera mo no 8292865924
Nice job
Sir main csp kena chahta hoon please sujetion mi
Mai fino bank csp kholunga
पर्सेंटेज list जारी करे
Me SBI kiosk bank opening krunga help me
सीएसपी हो पाएगी सर
Sar main SBI ka Mini Bank Lene jata hai aapko service per
im intrested for csp
Mujhe cap lene ke liye kya karna chahiye
Sir Mujhe PNB ki CSP Leni Hai
csp mujhe bhi lena h 9098227248
Mujhe csp lena hai kya karna hoga
Jila malda Thana kalia Chowk post nada
मैं सतबीर सहनी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का सदस्य आप सभी लोगों के Comments पढ़ने के बाद ऐसा लगा है कि आप लोगों में ग्राहक सेवा केंद्र से जुड़ने की आशा है लेकिन CSP Center से जुड़ने का Process और Registration करने का ज्ञान नहीं है इसलिए आप सभी online registration करें…. प्रत्येक बैंक का..
न्यूनतम आयु 18
सभी प्रकार के दस्तावेज और एक Dasktop या Laptop साथ High speed internet,200squre futt area shop,One table….
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें…
सतबीर सहनी फतेहाबाद हरियाणा…
Contact Number 9466703896
दूसरों पर निर्भर रहने से अच्छा है क्यों न खुद करके देखें….. इसलिए इंटरनेट की दुनिया में आप लोगों से सलाह लेने के बजाय इंटरनेट का सदुपयोग करके अपने भविष्य को उज्जवल बनाएं।
Sbi & pnb & boi ka csp lene ke liye sampark kare 8359972552 what’s app me
CSP Lena h
We also have to take csp
Mila sams uddin Milla Kiya CSP
I want csp ok
Pnb CSP kese milega kiya kre
Village-Gandharakpur, post-pratappur, p/s-shikaripara, Dist-Dumka, Jharkhand