How to open Aadhaar Center through Fino Payment Bank 2024

Fino Payment Bank Aadhaar Center: अगर आप लोग भी आधार सेंटर लेकर आधार का काम करना चाहते हैं तो आप लोग अभी बहुत ही आसानी से आधार सेंटर ले सकते हैं | यह आधार सेंटर फिनो पेमेंट बैंक के द्वारा दिया जा रहा है फिनो बैंक पूरे भारत में अपने ब्रांच पर आधार का काम चालू कर रही है अगर आप इसके लिए सुयोग्य है तो अप्लाई कर सकते हैं

Fino Login 2024 | Fino Payment Bank BC Merchant Partner login कैसे करे

मैं आप एक बात बता दूं फिनो पेमेंट बैंक के जो बीसी मर्चेंट है उनको भी आधार सेंटर मिल सकता है लेकिन वह अपने बीसी पॉइंट पर आधार काम नहीं कर पाएंगे इसके लिए आपको अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर कांटेक्ट करना होगा | कहीं ना कहीं आपको ब्रांच में ही आपको आधार का काम मिलेगा आगे चलकर अगर इस काम को यूआईडीआई और Fino bank विस्तार करना चाहे तो आपको आपके सीएसपी पॉइंट पर दे सकता है

What are the documents required for getting Aadhaar Center through Fino Bank?

फिनो बैंक से आधार सेंटर लेने के लिए आपको निम्नलिखित डॉक्यूमेंट देना होगा:-

Fino Payment Bank Commission Chart 2024 in details

  • NSEIT Certificate (Operator and Supervisor Certificate)
  • Pan card
  • Aadhar card
  • Photo
  • Educational document
  • Character certificate

How to get Fino Payment Bank Aadhaar Center

फिनो पेमेंट बैंक से आधार सेंटर लेने के लिए आपको फिनो बैंक की ब्रांच में जाकर कांटेक्ट करना होगा और उसे पता करना होगा कहां-कहां आधार सेंटर के लिए ब्रांच मौजूद है | वहां के लिए आप अपना डॉक्यूमेंट Fino Bank RO Office या ब्रांच में जमा कर सकते हैं | टेक्निकल टीम आपका डॉक्यूमेंट UIDAI के पास भेज देगी जिसके बाद Credential बनकर आएगा उससे आप आधार कार्ड के सॉफ्टवेयर मे लॉगिन कर आधार का काम कर पाएंगे

Fino Payment Bank Morpho RD Service Driver Download और Install कैसे करे |

List of where Aadhar Center has been started in Fino Payment Bank

पूरे इंडिया में फिनो पेमेंट बैंक के द्वारा आधार सेंटर कहां कहां चालू हुआ है इसको आप आसानी से चेक कर सकते हैं | इसके लिए आपको आधार कार्ड के वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक आपको मैं नीचे दे रहा हूं वहां पर आप अपने नजदीकी जिला पिन कोड इत्यादि से सर्च करके देख सकते हैं फिनो बैंक के द्वारा कितने सेंटर चल रहे हैं

https://appointments.uidai.gov.in/easearch.aspx

fino bank aadhar center

Fino Payment Bank Passbook Download और Print कैसे करे

What are the devices required to run Fino Bank Aadhaar Center?

Fino Bank आधार केंद्र चलाने के लिए जो जो डिवाइस चाहिए उसको मैं नीचे बता रहा हूं क्या आप देख सकते हैं:-

  1. Laptop
  2. Printer
  3. GPS Device
  4. Irish
  5. Fingerprint Device
  6. Webcam

Aadhar Center Provider Company List 2024

अगर आप भी आधार सेंटर लेना चाहते हैं और जेनुइन कंपनी ढूंढ रहे हैं जहां से आप आधार सेंटर ले सके तो नीचे अभी 2024 का जेनुइन कंपनी का लिस्ट दे रहा हूं जिससे कांटेक्ट करके आप लोग आधार सेंटर आसानी से ले सकते हैं

  1. CSC E-Governance Services India Limited
  2. Asuja eServ Private Limited
  3. Gujarat Infotech Limited
  4. orion security solutions pvt ltd
  5. FIA Technology Services Pvt Ltd
  6. Destiny It Services
  7. Alankit
  8. Softconcept Technologies Pvt Ltd
  9. Rajcomp Info Services Ltd

फिनो आधार सेंटर लेने के लिए जो जो भी चीजें चाहिए और कैसे ले सकते हैं पूरा डिटेल मैंने इस पोस्ट में बताया है | आशा करूंगा या पोस्ट आप लोग को अच्छा लगा हो और अच्छा लगा जरूर शेयर करें

16 thoughts on “How to open Aadhaar Center through Fino Payment Bank 2024”

  1. Sir mai new aadhar center kholana chahata hu bank ke madhyam se kai se khole sab I’d hai u.p mirzapur 231001 mo 6306513400

    Reply
  2. Dear Sir I am Iftekhar Ahmad S/o Nurul Hasan from Uttar Pradesh District Mau Post Muhammadabad Gohna 276403
    I have Fino BC I want aadhaar center From Fino Company So please help us for Next step
    Email : [email protected]

    Reply

Leave a Comment