Bihar Me Kitne Airport Hai 2023 | बिहार में कहां-कहां एयरपोर्ट है

आज हम लोग जानेंगे Bihar me kitne airport hai 2023 | बिहार में कहने को तो बहुत एयरपोर्ट है लेकिन ज्यादातर एयरपोर्ट आपको अभी बंद मिलेंगे बहुत ही कम एयरपोर्ट है जो अभी चालू की स्थिति में है | बिहार में अभी वर्तमान में सुचारू रूप से तीन ही एयरपोर्ट चालू है जहां से प्रतिदिन राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय हवाई जहाज का परिचालन होता है | जो अभी के समय में चालू एयरपोर्ट है उसका नाम है पटना इंटरनेशनल एयरपोर्ट,गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट और दरभंगा एयरपोर्ट |

Bihar me kitne jile hai 2023 | बिहार के जिले का नाम जनसंख्या का पूरा List देखिए

बिहार में अगर हवाई अड्डा की बात किया जाए तो आप के प्रत्येक जिले में और मूख्यालों में आपको हवाई अड्डा मिल जाएगा लेकिन कोई भी हवाई अड्डा अभी आपको चालू स्थिति में नहीं मिलेगा | वहां पर आपको घास जंगल बना मिलेगा या जो जमीन है वह आसपास के लोग हड़प कर उसमें खेती बारी कर रहे हैं

बिहार में कुल कितने एयरपोर्ट है और कहां-कहां है

बिहार में वर्तमान में 8 एयरपोर्ट है (At present there are eight airports in Bihar) | जिसमें से अभी 3 एयरपोर्ट चालू है,और 5 एयरपोर्ट बंद है |Out of which 3 airports are operational now, and 5 airports are closed) | उत्तर बिहार में अभी कोई भी एयरपोर्ट चालू नहीं है जिससे यहां के नागरिकों को कहीं भी आने-जाने के लिए मात्र रोड सेवा ही उपलब्ध | गया हवाई अड्डा बिहार का एकमात्र अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है। गया एयरपोर्ट 954 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है। भारत के विभिन्न शहरों के अलावा, गया हवाई अड्डा कई बौद्ध देशों में सेवा प्रदान करता है। यह हवाई अड्डा थाईलैंड, म्यांमार, भूटान, वियतनाम, श्रीलंका, जापान में स्थित है।

Bihar me kitne anumandal hai | और उसके पूरे List देखिए

Bihar Me Kitne Airport Hai List 2023

The list of all the airports in Bihar is given below. बिहार में जितने भी एयरपोर्ट हैं उनका लिस्ट नीचे दिया जा रहा है उसमें जो भी चालू है बंद है सब कुछ आपको बताया गया नीचे आप लोग देखकर आसानी से पढ़ सकते हैं:-

List of airports in Bihar
S.NLocationAirport nameCategoryCurrent (स्थिति)
International Airports/Domestic/चालू
1PatnaJay Prakash Narayan AirportInternational Airportचालू
2GayaGaya International AirportInternational Airportचालू
3DarbhangaDarbhanga AirportDomesticचालू
Domestic/Regional Airports/बंद 
4SaharsaSaharsa AirportDomestic AirportClosed
5RaxaulRaxaul AirportDomestic AirportClosed
6MungerMunger AirportDomestic AirportClosed
7BhagalpurBhagalpur AirportDomestic AirportClosed
8JogbaniForbesganj AirportDomestic AirportClosed
Military Airbases
9PurneaPurnea AirportDefenceAir base
10BihtaBihta Air Force StationDefenceAir base
11GopalganjSabeya AirportDefenceAir base
Closed Airstrips/Runways
12KatiharKatihar AirstripDefenceAirstrip
13ChhapraChapra AirstripDefenceAirstrip
14BirpurBirpur AirstripDefenceAirstrip

Jay Prakash Narayan Airport Patna

भारत में कितने राज्य हैं 2023 और उनकी राजधानी कहां है |

बिहार की राजधानी पटना का जय प्रकाश नारायण हवाई अड्डा भारत का 14 वां सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है। पटना एयरपोर्ट की रनवे की लंबाई 7,000 फीट है। यह घरेलू हवाई अड्डा संजय गांधी जैविक पार्क और फुलवारी शरीफ रेलवे स्टेशन के बीच स्थित है। यहां से भारत के कई प्रमुख शहरों जैसे बेंगलुरु, दिल्ली, अहमदाबाद, कोलकाता, अमृतसर, जयपुर, मुंबई, चेन्नई आदि के लिए उड़ानें हैं। यह बिहार राज्य का मुख्य एयरपोर्ट है ज्यादातर बिहार के नागरिक यहीं से अपना कहीं भी जाने के लिए फ्लाइट पकड़ता है |

Bihar me kul kitne airport hai

घरेलू और अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट मिलिट्री एरबेस और runways मिलाकर बिहार में टोटल 14 एयरपोर्ट है | मोदी सरकार की उड़ान योजना का लाभ सभी को मिले, UDAN योजना का लाभ पाने का हर भारतीय का एकाधिकार है। बिहार के लगभग सभी जिलों में एयरपोर्ट का कोई न कोई इंफ्रास्ट्रक्चर है, इसमें सुधार की जरूरत है.

Leave a Comment