आज हम लोग जानेंगे Aeps fraud cash withdrawal के बारे में | अभी मार्केट में Aeps fraud cash withdrawal transaction ज्यादा होने लगा है | जैसे कि कोई कस्टमर अपने आधार कार्ड से पैसा निकालने कहीं भी नहीं जाता है फिर भी उसके खाते से आधार कार्ड के द्वारा पैसा निकल जा रहा है | ऐसा बहुत से Case आपको सुनने में या देखने में मिल रहा होगा तो आखिर ऐसे कैसे हो जा रहा है कि कोई भी कस्टमर अपना finger आधार नंबर किसी को नहीं दे रहा नहीं कहीं पैसा निकाल रहा है तो उसका पैसा कैसे निकल रहा है | इसका मुख्य कारण है आपका फिंगरप्रिंट कोई बंदा कहीं स्टोर किया हुआ है जिससे आपका आधार से वह बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन कर पा रहा है |
AEPS क्या है | इसके Full form,Services,Benefits और Transaction limit की जानकारी
Aeps cash withdrawal in hindi
सरकार लोगों की सहूलियत के लिए Aeps लेकर आया था | अभी भी ग्रामीण इलाकों में लोगों के पास एटीएम या ऑनलाइन बैंक की ज्यादा नॉलेज नहीं है जिस वजह से वह अपने खाते में आधार कार्ड लिंक करा कर आधार कार्ड से पैसा चेक कर सकते हैं ,निकाल सकते हैं, पैसा डाल सकते हैं या मिनी एस्टेट में अपना चेक कर सकते हैं | बट कुछ इंटरनेट के जानकार लोग इसका मिस यूज कर रहा है और गरीब लोगों का पैसा लूट रहा है |
All Bank Aeps Withdrawal Transaction limit Pdf Chart 2022
सावधान रहिए, सुरक्षित रहिए। – फिंगरप्रिंट मशीन का इस्तेमाल करते वक्त मशीन को गौर से देखें। गोंद, कागज़ या अन्य वस्तुओं पर उंगलियों का निशान लेकर धोखा हो सकता है।
बैंक मित्र से लेन-देन के वक्त हमेशा रसीद मांगें। साथ-साथ बैंक के एस.एम.एस भी देखें।
How to Prevent AEPS Fraud Transactions
- इससे बचने के लिए आप कभी भी बायोमैट्रिक मशीन पर अपना finger रखने से पहले मशीन को ध्यान से देखें देखें कि उस मशीन पर कोई गोंद, कोई चिपकने वाला चीज तो नहीं लगा हुआ है | और अपना finger प्लीज किसी दूसरे एप्लीकेशन में ना दें
- अपने आधार कार्ड में अपना फिंगरप्रिंट अपडेट कराएं
- किसी भी अन्य कागजात भी वजह जगह पर अपना अंगूठे का निशान ना दे
- जात्रा कोशिश करें अपने जान पहचान के बी सी या रिटेलर के पास में पैसा निकालें
Aeps Transaction Response Error Codes List 2021
Aeps transaction failed but amount debited
किसी Case में ऐसा भी होता है कोई कस्टमर किसी रिटेलर का पास पैसा निकालने जाता है उस समय link ना आने की वजह से ट्रांजैक्शन फेल हो जाता है,बट कुछ समय के बाद बैंक सर्वर आने की वजह से पैसा सक्सेस हो जाता और पैसा कस्टमर को नहीं मिल पाता है | इस सिचुएशन में आपको एक बार उस रिटेलर से कनेक्ट करना चाहिए उससे पैसा लेना चाहिए | अगर पैसा कटने के बाद आपके पास या retailer के पास वापस नहीं आता है तो आप बैंक में कंप्लेंट कर सकते हैं