Company क्या है, और Company कैसे Register करते हैं

आज हमलोग जानेंगे Company कैसे खोलते है और Company खोलने में क्या क्या चीज की जरुरत पड़ती हैं |ज्यादातर लोग चाहते है कि  उनका अपना कोई काम या कारोबार हो और वे खुद अपने बॉस हों। उनके पास  एेशो अाराम  की वे तमाम सुविधाएं मौजूद हो , जो देश एवं दुनिया के अमीर लोगों और कारोबारियों के पास होती  हैं। ऐसे में यदि आप भी अपनी कंपनी बनाकर खुद का कारोबार शुरू करना चाहते हैं। तो आज आपको बता रहे है  हम बताते हैं कि कंपनी शुरू करने के लिए कौन-कौन सी औपचारिकताएं पूरी करनी पड़ती हैं। इसके साथ ही नई कंपनी रजिस्टर्ड कराने के लिए कितनी फीस लगती है।

What is Company in Hindi

आजकल रजिस्ट्रशन कराने की अधिकांश प्रक्रियाएं ऑनलाइन हो जाने की वजह से नई कंपनी बनाना पहले की अपेक्षा ज्यादा सुविधाजनक और आसान है। अगर आप भी अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए प्राइवेट लिमिटेड कंपनी रजिस्टर्ड कराना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कम से कम दो और अधिक से अधिक 15 सदस्यों की जरूरत होगी।

Required documents to Register a Company in Hindi :-

१.  कंपनी में जितने भी Directors  हो उन सभी को अपना पहचान पत्र , और पते के लिए प्रमाण पत्र देना आवश्यक होता है |
२. कंपनी रजिस्ट्रेशन के समय  एक भारतीय नागरिक के लिए  Pan Card  जमा करना आवश्यक है |
३. जिस पते पर कंपनी का रजिस्ट्रेशन कराया गया , उसका प्रमाण पत्र देना जरुरी है |
४. मकान मालिक की और से No Objection  Certificate भी जमा कराना आवश्यक है |
५. जिस व्यक्ति के नाम कंपनी  Registered की गई है उसका पहचान पत्र और पत्राचार प्रमाण पत्र भी जमा कराना आवश्यक है |

Company Registration Process in Hindi :-

Step 1.
Apply for Director Identification Number (DIN) – सभी डायरेक्टर के DIN के लिए अप्लाई करें| DIN, मिनिस्ट्री ऑफ़ कॉर्पोरेट अफेयर्स से प्राप्त किये जाते है| MCA की वेबसाइट पर Online DIN के लिए आवेदन किया जा सकता है|

Step 2.
Apply for Digital Signature –  भारत सरकार द्वारा अधिकृत संस्थाओं जैसे सिफ़ी, एमुद्रा आदि से डिजिटल सिग्नेचर प्राप्त करें

Step 3.
Check the Name Availability at MCA’s Website : Ministry of Corporate affairs की वेबसाइट पर जाकर कंपनी के नाम की उपलब्धता चेक करें कि जिस नाम के लिए आप आवेदन करना चाहते है वह उपलब्ध है या नहीं|

Step 4.

Company के Registration का form भरें

www.mca.gov.in पर logon कर के सब से पहले account registration कर लें॰ उसके बाद E-Form 1A भरें| company registration आवेदन के साथ आवेदक को 500 rupee fees और अपना digital signature send करना होगा| अब company का नाम देना होगा॰ max suitable 6 name देने की अनुमति होती है| और साथ मे company का purpose भी declare करना होता है| नाम चुनते वक्त यह खास सुनिश्चित कर लें के जो नाम आवेदन मे दे रहें है॰ कहीं उसी नाम पर कोई और company already registered तो नहीं हैं ना?  इस लिए Name availability के लिए www.mca.gov.in पर आवेदन देने से पहले Company Name availability जरूर check करें|  क्यूँ की अगर किसी already registered company के नाम से आवेदक company का नाम match होता होगा तो application reject कर दी जाएगी, और फिर से आवेदन प्रक्रिया करनी पड़ेगी॰

Next Step

अगले चरण मे MOA और AOA यानी के memorandum of association और article of association drafting & submitting करना होता है॰ और यह खास ध्यान रहे के registration करते वक्त जो details दी गईं थी उस details के साथ सारे points match होना चाहिए॰ MOA और AOA की तारीख stamp खरीदने की तारीख के बाद की होनी चाइए॰ MOA और AOA documentation पर stamp fees working capital की रकम के ऊपर लगती है॰ MOA और AOA मे company के सारे detractors को sign करने होते हैं॰ और खुद का नाम और पिता का नाम तथा address खुद के हाथो से भरना होता है॰

अब company को SRN- service request number  से form1 को submit करना होता है॰ MOA और AOA process के लिए अपने user और password से www.mca.gov.in पर login करें, और

1. MOA और AOA submit करें,

2 annexure submit करें जिसमे MOA और AOA जेसे same details होनी चाहिये|

3. power of attorney submit करें॰ (power of attorney latter यानी के subscribers / promoters / directors के द्वारा signed authority latter)

Leave a Comment