अगर आपलोग Morpho Device से मोबाइल में काम करते हैं अगर आपको Morpho Error message “No Single Device Registered Yet” का मैसेज आ रहा है तो इसका क्या रीजन है और इसको कैसे Solve करेंगे इसके बारे में मैं आज इस पोस्ट में बताऊंगा |
Morpho Error ;One Time Token or Activation Code का समाधान जानिए
Contents
show
Morpho Error No Single Device Registered Yet Solution
No Single Device Registered Yet Error message आने का बहुत सा रीजन हो सकता है | जिसे मैं आप लोगों को नीचे दे रहा हूं | इसमें से आप लोग सभी को ट्राई कर सकते हैं किसी ना किसी से आपका Error message आना बंद हो जाएगा और आपका डिवाइस काम करना Start कर देगा |
- यह एरर मैसेज एंड्राइड मोबाइल में आता है तो पहले आप लोग अपना OTG CABLE चेक करें कि वह सही से मोबाइल में कनेक्टेड है या नहीं है | कुछ कंपनियों के मोबाइल में OTG Option को मोबाइल सेटिंग में जाकर on करना पड़ता है आप लोगों से पहले ऑन कर ले |
Morpho Device ;Error Code 720 & Internal Error 999; Solution
- अपने Mobile setting में usb permissions को एलाऊ करें | आप इसे on करने के लिए USB tethering के Tethering and portable hotspot में जाकर इनेबल कर सकते हैं |
- आपके मोबाइल का RD Service एप का डाटा clear cache नहीं होगा | इसको क्लियर करने के लिए आप अपने Mobile setting में जाएं उसके बाद Application setting में उसके बाद Morpho RD Service app को ओपन करें और वहां पर क्लियर डाटा पर क्लिक करके डाटा क्लियर कर दें |
Morpho Error Massage ;Device Registration Failed; का समाधान जानिए
- आप क्या करें Morpho RD Service app है उसे uninstall करके फिर से install करें | और मोबाइल को रीस्टार्ट करके फिर से को मॉर्फो डिवाइस को कनेक्ट करें आपका डिवाइस काम करने लगेगा |