आज हम लोग जानेंगे Bank Khata Band Karne Ke Liye Application कैसे लिखें | कभी अपने निजी कारणों या ज्यादा bank account होने की वजह से हम लोग कोई बैंक अकाउंट बंद करना चाहते हैं,तो इसके लिए बैंक में आपसे खाता बंद करने की एप्लीकेशन मांगा जाता है |
All Bank Aeps Withdrawal Transaction limit Pdf Chart 2022
बहुत से लोगों पता नहीं होता है यह कैसे उस एप्लीकेशन को लिखे इसीलिए इस पोस्ट में आपको एप्लीकेशन लिखने का पूरा फॉर्मेट दिया गया है जिससे आप लोग पढ़ सकते हैं | जो फॉर्मेट दिया गया बस उसमें थोड़ा सा एडिट करके आप लोग अपना एप्लीकेशन लिख सकते हैं
What are the documents required to close the bank account
बैंक अकाउंट बंद करने के लिए जो भी डॉक्यूमेंट चाहिए वह आपको नीचे दिया गया इसमें से आप डॉक्यूमेंट दे सकते हैं
Fino Payment Bank Passbook Download और Print कैसे करे
- Account Holder Name (खाता धारक का नाम )
- Bank Account Number( बैंक खाता संख्या)
- Signature Of Account Holder (खाताधारक के हस्ताक्षर)
- Original Passbook of Bank Account (बैंक पासबुक)
- Identify Proof (पहचान पत्र-Ex- Aadhar Card, Pan Card, Voter ID Card, Driving License)
- Check Book (if issued)
- ATM Card (if issued)
Bank Account Closure Application Format in Hindi
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
____________________________(शाखा का नाम लिखें)
____________________________(शाखा जिस गांव/शहर में है, वह नाम लिखे)विषय :– बचत खाता बंद करवाने हेतु।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम ____________ (अपना नाम लिखें) है, आपकी बैंक शाखा_______________ (बैंक शाखा का नाम लिखे) में मेरा बचत खाता है। जिसका अकाउंट नंबर___________________ (आपका अकाउंट नंबर लिखें) यह है। मै अपने व्यक्तिगत कारण से अब इस खाते को और इस्तेमाल नहीं करना चाहता/चाहती हूँ।
अतः आपसे निवेदन है कि मेरे बचत खाते को बंद करवाने की कृपा करे और मेरे खाते की शेष राशी मुझे नकद में देने की कृपया करे।
मेरे बचत खाते की जानकारी –
खाता संख्या ____________________
नाम ____________________________
मोबाइल नं. _____________________
पता _____________________________संलग्न दस्तावेज :-
आधार कार्ड
वोटर कार्ड (कोई भी दो सरकारी दस्तावेज की कॉपी पत्र के साथ लगाएं)
पासबुक की फोटोकॉपी
धन्यवाद!आपका खाताधारी
आवेदक नाम __________
दिनांक__________
हस्ताक्षर ____________
Fino Payment Bank CSP कैसे खोलें और उसके फायदे |
Bank Khata Band Karne Ke Liye Application Download pdf
बैंक अकाउंट बंद करने के लिए जो एप्लीकेशन लिखा जाता है उसका फॉर्मेट pdf और docx फॉर्मेंट में नीचे दिया गया जिससे आप लोग डाउनलोड करके उसे एडिट करके लिख सकते हैं
Bank Account Band karne ki application in hindi | Download |
अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखा जाता है इसके बारे में ऊपर मैंने पूरी डिटेल में आप लोगों को बता दिया है और डाउनलोड करने के लिए डॉक्यूमेंट फॉर्मेट भी दे दिया है जिसे आप लोग डाउनलोड करके लिख सकते हैं आशा करता हूं कि अब पोस्ट आप लोगों को अच्छा लगा होगा धन्यवाद