How to apply for a loan online at Fino Payment Bank

आज हम लोग जानेंगे Fino Payment Bank Loan के बारे में कि,आप लोग फिनो बैंक से कैसे लोन ले सकते हैं,Fino bank में कितने प्रकार का लोन मिलता है | यह लोन ग्राहकों को मिल सकता है या नहीं मिल सकता है |  इसका कितना ब्याज है,और टाइम क्या है | सब कुछ आपको इस पोस्ट में बताऊंगा

Fino Payment Bank मे BC Merchant Partner login कैसे करे |

सबसे पहले मैं आपको बता दूं फिनो पेमेंट बैंक अभी ग्राहक के लिए लोन की सुविधा उपलब्ध नहीं कराती है | अभी इसमे दो प्रकार का लोन उपलब्ध करा रही है एक  Business loan और Digital loan | यह दोनों लोन फिनो बैंक अपने BC Merchant को उपलबद्ध करा आ रही है, कि जिससे वह अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकें | आगे मैं आप लोग बताते चलो यह जो भी लोन है फिनो डायरेक्ट आपको नहीं देती है | कुछ फाइनेंस कंपनियों से टाइप किया हुआ है जिसके द्वारा को लोन दिया जाता है

Type of loan of Fino Payment Bank

वर्तमान में फिनो बैंक अपने BC Merchant को निम्नलिखित प्रकार का लोन दे रहा है |

  • Merchant loan
  • Business Loans
  • Digital Loans
  • Group loan
  • Gold loan
  • Personal loan

Fino Payment Bank Passbook Download और Print कैसे करे

Fino Payment Bank Merchant Loan

फिनो पेमेंट बैंक मर्चेंट लोन खास करके फिनो के सीएसपी संचालक के लिए बनाया गया है | यह लोन भी बिजनेस की कटोंगरी के लोन में आता है | लोन का उद्देश्य देने का  एक ही है कि उसके जो भी मर्चेंट है वह अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सके,और ज्यादा से ज्यादा कमाई कर सकें | इस लोन का अप्लाई करने के लिए फिनो मर्चेंट अपने लॉगइन पोर्टल में लॉगिन करने के बाद Dashboard पर Merchant loan का ऑप्शन दिखाई देगा,वहां से क्लिक करके लोन का अप्लाई कर सकते हैं |

Fino Payment Bank Business Loan Apply Online

फिनो पेमेंट बैंक बिजनेस लोन का मुख्य उद्देश्य फिनो के बीसी मर्चेंट के बिजनेस को आगे बढ़ाना है | यह लोग अभी ग्राहक के लिए उपलब्ध नहीं है | यह लोन फिनो डायरेक्ट नहीं देता,इसने दो कंपनियों के साथ टाइप किया हुआ एक है indifi दूसरा है Davinta | यही दोनों कंपनियां बिजनेस लोन फिनो के संचालकों को उपलबद्ध करती है |

Fino payment bank commission chart in details मे देखिए

Fino Bank Davinta Loan Details and Apply Process

  • फिनो बैंक Davinta loan में कोई सिक्योरिटी की जरूरत नहीं है |
  • इसमें आप 50 लाख तक का लोन ले सकते हैं |
  • इसका ब्याज दर 1.5% मंथली है |
  • लोन का समय 12 महीना है |
  • यह लोन बीसी मर्चेंट दैनिक आधार पर आसान kisti में भी चुका सकते हैं |

How to apply Fino Bank loan

  1. सबसे पहले फिनो में बीसी मर्चेंट Fino mitra ऐप में अपना आईडी पासवर्ड डालकर लॉगिन करें |
  2. उसके बाद Business Loan ऑप्शन पर क्लिक करें
  3. क्लिक करने के बाद दो ऑप्शन खुल कर आएगा एक indifi दूसरा है Davinta तो Davinta पर क्लिक करें
  4. Apply for new loan का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करें
  5. क्लिक करने के बाद आपके रजिस्टर नंबर पर OTP जाएगा
  6. ओटीपी को दर्ज करें और नेक्स्ट पर क्लिक करें
  7. आगे दूसरा डैशबोर्ड खुलकर आएगा उसमें आपका डिटेल मांगा जाएगा जैसे कि आपका नाम ,मोबाइल नंबर ,ईमेल आईडी ,एड्रेस ,BC id और आपका एरिया पिन कोड |
  8. इन सभी को डालकर Sumbit पर क्लिक करें
  9. अब आपका लोन के लिए लीड successfully जनरेट हो गया है |
  10. अब Davinta के तरफ से आपके मोबाइल पर और ईमेल आईडी पर मैसेज आएगा | मैसेज में एक लिंक रहेगा,उस लिंक पर क्लिक करके Davinta app को डाउनलोड करें
  11. वहां पर लोन के लिए फॉर्म आएगा उस फॉर्म को सावधानीपूर्वक फ़ील करें,उसके बाद आपका लोन प्रोसेस हो जाएगा |

Fino Payment Bank Morpho RD Service Driver Download और Install कैसे करे |

Fino Payment Bank Digital Loan Details and Apply

Fino Bank  डिजिटल लोन भी Business Loan कैटेगरी में आता है | यह लोन भी खास कर csp sanchalak के लिए बनाया गया | यहां से ऑनलाइन अप्लाई करके बीसी मर्चेंट बहुत ही कम टाइम में लोन ले सकते हैं |

  • इसमें आप 50 लाख तक का लोन ले सकते हैं
  • इसका ब्याज दर 1.5% से लेकर 2.5% तक मंथली है
  • लोन का समय 12 से 30 महीना है
  • यह लोन बीसी मर्चेंट दैनिक आधार पर चुकाना होगा हैं

Apply Process

  • इस लोन का अप्लाई करने के लिए सबसे पहले बीसी मर्चेंट लॉगिन करें
  • लॉग इन करने के बाद Digital Loan का ऑप्शन आएगा उस ऑप्शन पर क्लिक करें
  • अब एक नया डैशबोर्ड खुल जाएगा जिसमें आपका पूरा डिटेल ऑरेडी भरा हुआ आएगा जैसे कि आपका नाम मोबाइल नंबर ईमेल आईडी एड्रेस इत्यादि |
  • इस पर आपको कुछ form भरना होगा जैसे कि आपका पैन कार्ड,लोन का अमाउंट इत्यादि |
  • उसके बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें |
  • अब एक और नया पेज  खुलकर आएगा यहां पर आपका बिजनेस का डिटेल मांगा जाएगा
  • आपका किस चीज का बिजनेस है, कितना टर्नओवर है ,जीएसटी नंबर इत्यादि मांग जाएगा |
  • अपना डॉक्यूमेंट अपलोड करना है आप पैन कार्ड ,आधार कार्ड ,बैंक पासबुक ,चेक बुक डॉक्युमेंट अपलोड कर दे
  • आपका लोन एप्लीकेशन प्रोसेस में चला जाएगा

Fino Payment Bank Group Loan and Personal Loan

ग्रुप लोन और पर्सनल लोन के लिए फिनो  का एक अलग वेबसाइट http://www.finofinance.in/ इस वेबसाइट में जाकर आप लोग लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं | यहां पर अप्लाई फॉर लोन का एक ऑप्शन मिलेगा वहां पर क्लिक करेंगे, तो दो ऑप्शन आएगा आपको एमएसएमई लोन, इंडिविजुअल माइक्रोन | ग्रुप लोन, गोल्ड लोन का भी यही सब का apply  होगा | पूरा डिटेल जानने के लिए इस वेबसाइट पर एक बार विजिट करें और जानकारी ले

 

6 thoughts on “How to apply for a loan online at Fino Payment Bank”

  1. mera bhai ke nam se fino payments bank ka id hi
    raushan kumar yadav 9546860783
    ab my id ko chalata hu or mere nam se gst,pen adhar,income tax,udhayamy ragistation certificate tds bhoter id,sab decuments hi rajnish kirana store ke nam se sab pepar hi
    my loan lena chahta hu 8051353740,7482809898

    Reply

Leave a Comment