Pan Card क्या है,और Pan Card Online Apply कैसे करे |

Pan card इस समय बहुत  ही जरुरी दोक्मेंट है ,सभी भारतीय नागरिको को Pan card जरुर बनवा लेना चाहिए |
PAN का full form – “Permanent Account Number“ होता है। यह एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ (Document) है। किसी भी व्यक्ति को बैंक द्वारा जब बड़ी रकम या धनराशी का लेन देन करना होता है,तब पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ती है। इसके बगैर बड़ी रकम का लेन-देन (Transaction) नहीं कर सकते है।

पैन कार्ड क्या है – What is Pan card

पैन कार्ड में आपको एक अनोखा (unique) 10 अंको का alphanumeric नंबर होता है। यही नंबर आपका परमानेंट अकाउंट नंबर यानी पैन नंबर होता है। यह कार्ड आपको Income Tax विभाग द्वारा जरी किया जाता है। आने वाले दिनों में हो सकता है की, इसे भी आधार कार्ड की तरह हर व्यक्ति के लिए अनिवार्य (compulsory) कर दिया जायेगा। यह  एक दस अंको का  alpha-numeric identifier है जो कुछ इस तरह होता है

Pan Card Status

APSPL1234H

जो  Indian Income Tax Department  जो है वो  Central Board for Direct Taxes (CBDT) की देख रेख में कर देने वाले लोगो को जारी करती है और कुछ लोग सोचते है कि pan card को केवल उनके लिए होता है जो लोग कर देने वाले है लेकिन ऐसा नहीं है pan card कोई भी व्यक्ति प्राप्त कर सकते है क्योंकि यह पहचान का भी एक आवश्यक दस्तावेज है इसलिए कोई भी व्यक्ति pan card के लिए आवेदन कर सकते है फिर चाहे वो कर देने की श्रेणी में आता हो या नहीं

जैसे आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस किसी विदेशी व्यक्ति जो भारत का नागरिक नहीं है उसे भी pan card issue किया जा सकता है इसलिए ये कहना गलत है कि pan card भारत की नागरिकता का प्रमाण है  |

पैन कार्ड के फायदे क्या हैं – What is the Benefits of Pan card

अधिकतर लोग सिर्फ इसलिए पैन कार्ड नहीं बनवाते क्योकि उन्हें लगता है की अगर उन्होंने पैन कार्ड बनवा लिया तो उन्हें इनकम टैक्स Return फाइल करना जरुरी हो जायेगा जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है। अगर आप अपना पैन कार्ड बनवाते है तो आपको पैन कार्ड के कुछ फायदे भी मिलते है जैसे कि –

  • पैन कार्ड का सबसे बाद फायदा तो ये ही है कि यह आपका आइडेंटिटी प्रूफ हो जाता है जो हर जगह मान्य होता है |
  • यदि आपको कोई पेमेंट/इनकम  प्राप्त हो रहा/रही है और आपको पेमेंट करने वाले (Payer ) द्वारा उस पर टीडीएस काटा जाता है तो आपको Payer को अपना पैन नंबर देना जरुरी है, नहीं तो आप पर अधिकतम रेट से टीडीएस काटा जायेगा |
  • यदि आप कोई बैंक अकाउंट खुलवाते हो तो वहाँ पर आपको पैन कार्ड की जरुरत पड़ सकती है और बैंक में आप पैन कार्ड को आइडेंटिटी प्रूफ के तौर पर भी दे सकते है |
  • अगर आप बैंक में एक दिन में  50,000 से अधिक जमा करवाना चाहते है तो आप बिना पैन कार्ड के जमा नहीं करवा सकते हो |
  • किसी भी तरह की कर से सम्बन्धित परेशानियों से बचने के लिए।

PAN CARD ONLINE APPLY

Pan Card online apply– पैन कार्ड ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें

  • Step 1

 

  • सबसे पहले https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html पर जाइये। उसके बाद Apply Online पर क्लिक करें।
  • Application Type में New PAN – Indian Citizen (Form 49A) को select करें।
  • Category में INDIVIDUAL को select करें।
  • Title को select कर लें।
  • Last Name / Surname टाइप करें।
  • First Name टाइप करें।
  • Date of Birth टाइप करें।
  • Email ID भरें।
  • Mobile Number टाइप करें।
  • Captcha Code को enter करें।
  • Submit पर क्लिक करें।
    Note: सारे विवरण (Detail) सही सही भरें।

 

  • Step 2

Submit पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा। उस पेज में एक Token Number होगा। इस टोकन नंबर का इस्तेमाल कर आप फॉर्म में सुधार कर सकते है। अब उसके बाद Continue With PAN Application Form पर क्लिक करें।

  • Step 3

अब आपके सामने एक पेज खुलेगा। उसमे आपको सभी विवरण जैसे Guidelines, Personal details, Contact & other details, AO code और Documnet details इत्यादि को सही सही भरना है। उसके बाद Submit पर क्लिक करें।

  • Step 4

Submit करने के बाद आपको 107 रूपये का भुगतान करना होगा। भुगतान आप Debit Card और Internet Banking के जरिये भी कर सकते है। जब भुगतान हो जाये, तब आपको एक acknowledgement slip प्राप्त होगा।

  • Step 5

उसके बाद acknowledgment slip, address proof और identity proof के साथ नजदीक के PAN Card Center में जाकर जमा करें।

Leave a Comment