आज हम लोग जानेंगे Fino Payment Bank Passbook Download and Print 2024 कैसे करते हैं | आप लोग को पता होना चाहिए Fino Bank पेपर लेस बैंकिंग उपलब्ध कराता है अपने ग्राहकों को, लेकिन फिर भी आप अगर फिनो पेमेंट बैंक का पासबुक चाहते हैं तो आप आसानी से उसका पीडीएफ डाउनलोड करके प्रिंट कर सकते हैं | इसके लिए बहुत से ऑप्शन फिनो पेमेंट बैंक ने प्रोवाइड कर दिया है जिससे ग्राहक खुद डाउनलोड कर सकते हैं या किसी भी बैंक ब्रांच या CSP BC Merchent Point जाकर वहां से अपने पासबुक का प्रिंट आउट ले सकते हैं |
Fino Payment Bank Account Opening कैसे करे |
Fino Bank CSP Passbook Image Print
भारतीय रिजर्व बैंक RBI के अनुसार कोई भी पेमेंट बैंक अपने ग्राहक को फिजिकल पासबुक उपलब्ध नहीं करा सकता है | इसलिए जितने भी पेमेंट बैंक हैं वह अपने ग्राहकों को पासबुक उपलब्ध नहीं कराते हैं फिर भी अगर आपको अपनी ईमेल पर स्टेटमेंट चाहिए या पासबुक का प्रिंट कॉपी चाहिए तो आप आसानी से ले सकते हैं किसी भी सरकारी योजना या कहीं भी आपको पासबुक का फोटो कॉपी देना हो इस प्रिंट आउट हो आप वहां पर लगा सकते हैं |
Fino Payment Bank Passbook PSD, PDF & Doc File Download
अगर आपको फिनो पेमेंट बैंक का Passbook Format चाहिए तो आप नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड करके उसमें एडिट करके आप लोग पासबुक बना सकते |
Fino Payment Bank Passbook Format Pdf File मे क्या क्या डिटेल्स होता है
फिनो बैंक के पासबुक ग्राहक के निम्नलिखित डिटेल होता है
Fino Payment Bank Settlement Account Add और Delete कैसे करें
- Customer Name
- Address
- Account Number
- IFSC Code
- CIF Number
- Account Type
- Customer’s photo.
- Account opening date
- and transaction statements
How to Download Fino Payment Bank Passbook 2024
फिनो पेमेंट बैंक का Physical passbook आप लोग दो तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं | पहला तरीका:- fino payment bank मोबाइल बैंकिंग finopay app के द्वारा ग्राहक घर बैठे डाउनलोड कर सकता है | दूसरा तरीका:- ग्राहक को अपने नजदीकी फिनो पेमेंट बैंक ब्रांच में या किसी CSP पर जाना होगा जहां अपना फिंगर देंगे वहां से ले सकते हैं |
Fino PAX D180 Micro Atm Driver Download for PC/Laptop (32/64 bit)
Download Fino Bank’s Passbook from Mobile Banking FinoPay application
फिनो बैंक के ग्राहक चाहे तो घर बैठे अपना पासबुक और स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं | उसके लिए उनको क्या करना होगा अपने मोबाइल में fino payment bank finopay app Download करना होगा जो एक मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन है |
- Download and install FinoPay Application from Play Store or Click on this link:-https://play.google.com/store/apps/details?id=com.finopaymentbank.mobile&hl=en_IN&gl=US
- Register the application and create mpin with the mobile number given in the account
- Now enter the mobile number and mpin and login
- Go to the statement option and click on My Passbook.
- Now download and print the passbook.
Fino Payment Bank Customer Care Number and Email Id
नोट:- यह पासबुक पासवर्ड प्रोटेक्टेड है | पासवर्ड आपके नाम का पहला चार अक्षर और आपका डेट ऑफ बर्थ है | सभी लोअर केस में टाइप करना है |
How to download Fino Passbook Branch or BC Merchant Point
फिनो बैंक के ग्राहक अपने नजदीकी फिनो बैंक ब्रांच या CSP पॉइंट में जाकर भी अपना पासबुक डाउनलोड और प्रिंट कर सकते हैं |
- डैशबोर्ड मे अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर, CIF सर्च करें
- Full details of the customer’s account will be revealed.
- ड्रॉपडाउन ऑप्शन में जिस खाता का पासबुक डाउनलोड करना है उसको select करें
- An option of Service request will appear.
- After clicking on the service request option, the option of Digital Passbook will appear.
- Click on the digital passbook, select the physical Printout in statement type and select the date.
- Now click Next and perform biometric authentication of the customer.
- Now your passbook is downloaded, and print it.
अब आप इस पासबुक के प्रिंटआउट को किसी भी सरकारी योजना या कहीं भी आप दे सकते हैं | जिससे आपका काम हो जाएगा
कुछ महत्वपूर्ण जानकारी इसे भी पढ़ें
- Fino Bank मे BC Merchant Partner login कैसे करे |
- Fino payment bank commission chart in details मे देखिए
- Fino Payment Bank Morpho RD Service Driver Download और Install कैसे करे |
इस पोस्ट में मैंने आप लोगों को बताया कि fino bank का पासबुक कैसे डाउनलोड करते हैं | मैंने पूरी जानकारी आपको दी है कि किस तरह से आप डाउनलोड कर सकते हैं | अगर यह पोस्ट आप लोगों को अच्छा लगा हो जरूरी से शेयर कीजिएगा | धन्यवाद
Passbook kese banaye
Download karke print kijiye
Sir Mera passbook kho gya hai kis Tarah mere pas mil Santa hai
Contact your nearest branch.
Hii
Mera finopay me login nahi ho raha hai
Kya error aa raha hai
Kaise
Sir mara ese aconte ke passbook nahe mile ha plese muja mara passbook muja poste kr be jaya ……name imran fader name Yunus khan village bambaware gotan bhudd nager up pine 203207 ac. Namber 20048223988
Send my all statement
Bhai yr hamra ni ho rha h kaise kru
What is the Problem?
Fino pement Bank online open passbook
Fino payment bank
Plz send my passbook
Sir fino benk pasbook davunlod
Ashif
Sir please guide, how to break protected password page, consist First 4 letter of name and in Date of Birth Format DDMMYYYY
fino Bank