आज हम लोग जानेंगे CSC Digital Seva Login कैसे करेंगे | CSC ID लेने पर बहुत से VLE को नहीं पता होता है कि किस वेबसाइट पर या लिंक पर जाकर हम अपना CSC Login करके काम करेंगे | सीएससी का काम करने के लिए CSC Link होता है जिससे आपको काम करना रहता है | Digital Seva Login Portal पर आपको बहुत से सर्विस मिल जाता है |
CSC Digital Seva Portal All Service Connect Login Link
How to login to CSC Digital Seva
- CSC Digital Seva Login करने के लिए नीचे दिए गए Link पर क्लिक करें
- https://digitalseva.csc.gov.in/auth/user/login
- उसके बाद CSC Digital Seva Connect का नया पेज खुल के आएगा
- यहां पर आपको अपना CSC ID और Password डालना है
- आईडी पासवर्ड डालने के बाद Sign in बटन पर क्लिक करें
- अब आपके सामने सीएससी का Dashboard खुलकर आ जाएगा
- आप सक्सेसफुली सीएससी डिजिटल सेवा पोर्टल पर लॉगिन हो चुका है
What is available on CSC Digital Seva Login Portal
Digital Seva पर आने पर आपको यहां पर CSC Services, Digimail का ऑप्शन मिल जाएगा | Login पर क्लिक करने पर आप वहां पर अपना सीएससी आईडी पासवर्ड डालकर सीएससी के पोर्टल पर लॉगिन हो जाइएगा | जहां से आपसे CSC सभी कार्य कर सकते हैं | वही आपको दूसरा जो Option मिलेगा सीएससी सर्विसेज इस पर क्लिक कीजिएगा आपको सीएससी के जितने भी सर्विस हैं जैसे कि- आधार से रिलेटेड, एग्रीकल्चर, बैंकिंग एंड पेंशन, एजुकेशन, इलेक्शन, इलेक्ट्रिसिटी, गवर्नमेंट, हेल्थ, इंश्योरेंस आपको यहां पर डिटेल में मिल जाएगा
CSC ID Card Download कैसे करें
डिजीमेल वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आप Digimail ऑफिशल वेबसाइट पर चले जाइएगा | जहां पर आप अपना डिजीमेल का आईडी पासवर्ड डालकर लॉगइन कर सकते हैं | जहां पर आप को सीएससी से रिलेटेड मेल मिलेगा
What option is available on digitalseva.csc.gov.in/
पेज के नीचे जाएंगे तो आपको Interested to become VLE का एक Join Now ऑप्शन बटन मिलेगा | यहां पर क्लिक करके आप सीएससी सेंटर के लिए अप्लाई कर सकते हैं | उसके बाद आपको INFORMATION में कुछ आपको यह About Us,News,Terms & Privacy Policy मिल जाएगा इस पर Click करके इसके बारे में जानकारी ले सकते हैं | उसको जस्ट बगल में आपको CONNECT का एक ऑप्शन मिलेगा जहां पर Registration,DigiPay का ऑप्शन मिलेगा | रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक कीजिएगा तो CSC रजिस्ट्रेशन पर ले जाइएगा, वहां से कसक अप्लाई कर सकते हैं |
Digipay Commission List For AEPS And Money Transfer 2021
उसके बाद आपको HELP का सेक्शन आएगा हेल्प में आप Care ऑप्शन पर क्लिक करके जैसी सपोर्ट से किसी भी सर्विस या प्रॉब्लम निकाली सलूशन ले सकते हैं | वही सेकेंड ऑप्शन में आपको RD Service Installation Manual मिल जाएगा आप डाउनलोड कर सकते आरडी सर्विस इंस्टॉलेशन के लिए |
Option in CSC Login Portal
सबसे नीचे फूटर में आपको CSC का Helpline: 1800 121 3468, E-Mail: support@csc.gov.in और FAQ मिल जाएगा | उसके बगल में आपको सीएससी का ऑफिशियल फेसबुक पेज, टि्वटर का पेज ,और यूट्यूब का पेज यहां पर आपको देखने का मिल जाएगा क्लिक करके आप इन सभी सोशल मीडिया को ज्वाइन कर सकते हैं |
Service available on CSC Digital Service Portal
सीएससी डिजिटल सेवा सर्विस पर बहुत से सर्विस उपलब्ध है | जिसमें से प्रमुख सर्विस से जो है वह नीचे दिए गए निम्नलिखित है
AADHAAR
- Aadhaar Demographic Update
- Aadhaar Mobile Update
- Best Finger Detection
- Aadhaar eKYC PVC Print
AGRICULTURE
- Agricultural Machine Store
- Online Store
- Farmer Registration
- Marketplace
BANKING AND PENSION
- RAP Registration
- Basic Banking Course
- Life Certificate (LIC)
- Pin Pad Device Payment Service
Digimail Login and Password Reset 2021 | CSC Digimail Password Change and forget
EDUCATION
- SCLM Registration
- SCLM Admission
- Tally Certification
- eLegal Consultancy
ELECTION
- Punjab Election Services
- Uttarakhand Election Services
- Meghalaya Election Services
- Rajasthan Election Services
Download the latest version of CSC DigiPay with Mini statement and Cash Deposit
ELECTRICITY
- Online Bill Payment (Non-RAPDRP)
- Online Bill Payment (RAPDRP)
- Online Bill Payment
GOVERNMENT
- Birth and Death Application
- Forest Services
- Online FIR
- Ration Card Services
HEALTH
- Super Speciality Consultation
- Telemedicine
- Jan Aushadhi Registration
- Jiva Telemedine
INSURANCE
- Pradhan Mantri Fasal Bima Yojna
- Farmer Package Policy
- Life Insurance
- Personal Accidental
Morpho RD Service Driver Download और install कैसे करे |
SKILLS
- CAD Registration
- Self Animation Course
- Digital Unnati
- Training Courses
TRAVEL
- Darshan Booking
- Bus Ticket Booking
- Flight Tickets
- Bus Tickets
OTHERS
- PVC Card and Biometric Device
- Pradhan Mantri Awas Yojana
- Jeeevan Pramaan
- NIELIT Facilitation Centre
How to Forget CSC Password
डिजिटल सेवा कनेक्ट लिंक से आप अपना पासवर्ड भी फॉरगेट कर सकते हैं |
- इसके लिए Forgot password में क्लिक करना होगा
- क्लिक करने के बाद आपको नया पेज खुलकर आएगा
- वहां पर आपसे यूजरनेम में आप अपना सीएससी आईडी लगेगा,
- ईमेल आईडी मांगा जो आपका सीएससी का ऑफिस मेल आईडी है डिजीमेल का डालिएगा
- उसके बाद Get a new password का ऑप्शन आएगा
- उस पर क्लिक कीजिएगा आपका पासवर्ड आपके मेल आईडी पर आ जाएगा
- आप यहां से भी पासवर्ड फॉरगेट कर सकते हैं