आज हम लोग जानेंगे CSC ID Card Download कैसे करेंगे | आगे मैं आप लोग को बताते चलें कि CSC में सभी VLE भाइयों के लिए I- कार्ड की सुविधा लेकर आया है। अब सभी VLE अपना अपना identity card डाउनलोड कर सकते हैं। अब आपको अपना I-Card लगाकर CSC सेंटर चलाना होगा।
- CSC Digital Seva Portal All Service Login Connect Link
- Digipay Commission List For AEPS And Money Transfer 2020
सीएससी पहले से ही अपने सभी vle को csc certificate उपलब्ध कराती है | जिसे डाउनलोड और प्रिंट करके अपनी सीएससी सेंटर में लगाना होता है।
What is CSC ID Card?
CSC ID Card एक पहचान पत्र है | जो Verify करता है कि आप CSC के ऑथराइज VLE है | यह CSC VLE का identity card है | इसे आप अपने सीएससी सेंटर पर अपने गले में लगाकर किसी का कोई भी कार्य और सीएससी सेंटर चलाना है | कोई भी सरकारी अधिकारी आता है तो यह आपका पहचान पत्र ही आपको किसी प्रॉब्लम से बचाएगा |
How to download CSC VLE ID Card
- दिए गए वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करें:- https://register.csc.gov.in/
- My Account ऑप्शन पर क्लिक करें |
- अपनी CSC ID सीएससी आईडी दर्ज करें और कैप्चा भरें और सबमिट करें।
- आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी Email id पर ओटीपी भेजा जाएगा |
- ओटीपी दर्ज करें और वैलिडेट Validate बटन पर क्लिक करें।
- Fingerprint authentication के लिए मोरफ़ो डिवाइस या मंत्रा डिवाइस पर अँगुली रखना होगा |
- फिंगरप्रिंट कैप्चर fingerprint capture होने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें |
- आपका CSC Account Dashboard खुल जाएगा उसके बाद ID CARD पर क्लिक करना है |
- अब आपका VLE ID Card खुल जाएगा, इसे Download और Save कर ले |
CSC Vle identity card Image and Format
csc आईडी कार्ड का फॉर्मेट सेम दूसरे जो भी आईडी कार्ड होते हैं वैसा ही है | इसमें आपको सीएससी आईडी का नंबर मिलेगा, सीएससी VLE का नाम, एड्रेस एंड मोबाइल नंबर इत्यादि इस आईडी कार्ड पर अंकित रहता है |
- How To Download CSC Certificate | CSC VLE Digital Seva Certificate कैसे डाउनलोड करे |
- CSC RAP Insurance Commission list
- HDFC Bank CSP Service Live on CSC Digital Seva Portal
इस पोस्ट में मैंने आप लोगों को बताया है कि CSC ID Card आप लोग कैसे डाउनलोड करेंगे | पूरी जानकारी इस पोस्ट में आप लोगों को दिया गया है | मैं आशा करता हूं कि यह पोस्ट आप लोगों को अच्छा लगा होगा | धन्यवाद