How To Download CSC Certificate | CSC VLE Digital Seva Certificate कैसे डाउनलोड करे |

CSC Certificate Download कैसे करेंगे,आज मैं इसके बारे में आप लोगों पूरा डिटेल में बताऊंगा | CSC मतलब कमन सर्विस सेंटर का इस समय भारत में ई गवर्नमेंस क्षेत्र में बहुत बड़ा नेटवर्क फैला हुआ है, लगभग तीन लाख से ज्यादा सीएससी सेंटर इस समय भारत में चल रहे हैं |

CSC Center में बहुत से सरकारी और गैर सरकारी काम किया जाता है | जैसे पैन कार्ड, वोटर आईडी, जन्म प्रमाण पत्र, बिजली बिलका भुगतान,आयूसमान भारत कार्ड, इंसुरेंस का काम, राशन कार्ड ,पासपोर्ट ऑनलाइन, डीजीपी Digipay, कैश विड्रोल, बैलेंस इंक्वायरी, सीएसपी का काम, आधार कार्ड, किसान पंजीकरण, प्रधानमंत्री जन धन योजना, आर्थिक जनगरणा आदि |

What is a CSC certificate ? सीएससी सर्टिफिकेट क्या होता है |

सीएससी सर्टिफिकेट एक डॉक्यूमेंट होता है, जो आपको प्रमाणित करता है कि आप सीएससी के तरफ से अर्थराइज CSC VLE है,यह आपका और आपके दुकान का प्रमाण पत्र होता है | कोई सरकारी अधिकारी आपको दुकान का वेरिफिकेशन करता है उस समय आप CSC Certificate उसको दिखा सकते हैं उस समय यही प्रमाण पत्र आपको बचाएगा |

CSC Certificate Sample image / CSC Certificate download pdf

csc certificate download pdf and image jpg

Advantages and Uses of CSC Certificate सीएससी सर्टिफिकेट के फायदे और उसका उपयोग |

सीएससी सर्टिफिकेट विलेज लव इंटरप्रेन्योर का सर्टिफिकेट होता है|The CSC certificate is a certificate of village level entrepreneurship. जिसका उपयोग किसी भी लघु उद्योग में जैसे कि कोई भी करंट बैंक खाता खुलवाने में या कोई भी छोटा उद्योग में लाइसेंस लेने में ले सकते हैं |

CSC Certificate प्रमाणित करता है कि आपका इस लोकेशन पर दुकान चलता है | बैंक में लोन लेते समय आपसे CSC Certificate भी मांगा जा सकता है उस समय आप सीएससी सर्टिफिकेट दिखाकर बैंक से लोन ले सकते हैं |

How to download csc certificate सीएससी सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें |

  • नीचे दिए गए वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करें:- https://register.csc.gov.in/
  • My Account ऑप्शन पर क्लिक करें |
  • अपनी CSC ID सीएससी आईडी दर्ज करें और कैप्चा भरें और सबमिट करें।
  • आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी Email id पर ओटीपी भेजा जाएगा |
  • ओटीपी दर्ज करें और वैलिडेट Validate बटन पर क्लिक करें।
  • Fingerprint authentication के लिए मोरफ़ो डिवाइस या मंत्रा डिवाइस पर अँगुली रखना होगा |
  • फिंगरप्रिंट कैप्चर fingerprint capture होने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें |
  • आपका CSC Account Dashboard खुल जाएगा उसके बाद Certificate Tab पर क्लिक करना है |
  • अब आपका CSC Certificate खुल जाएगा, इसे Download और Save कर ले |

CSC VLE CERTIFICATE KAISE DOWNLOAD KARE

CSC Certificate Download link

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप CSC सर्टिफिकेट और सीएससी का न्यू रजिस्ट्रेशन, सीएससी आईडी में कुछ भी नया अपडेट कर सकता है |
https://register.csc.gov.in/

और पढे :-

HDFC Bank का CSP कैसे खोले |
Common Service Center CSC क्या है और कैसे खोले पुरी जानकारी |

जिस तरह मैंने पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप बताया वैसे आप लोग कीजिएगा तो आप सर्टिफिकेट आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं |आशा करता हूं कि पोस्ट आप लोग को बहुत अच्छा और हेल्पफुल लगा होगा |

2 thoughts on “How To Download CSC Certificate | CSC VLE Digital Seva Certificate कैसे डाउनलोड करे |”

Leave a Comment