AEPS क्या है, आप लोग अभी जरूर सुनते होंगे कि Aadhar Card से जाकर पैसा निकाल सकते हैं | आपके आसपास घर में कोई भी जाकर आधार कार्ड से पैसा निकाल कर लेकर आता होगा,Balance enquiry कर लेता होगा आखिर आधार कार्ड से बैलेंस इंक्वायरी cash withdrawal या cash deposit कैसे हो जाता है इसके पीछे का जो Service है उसका नाम है AEPS |
All Bank Aeps Withdrawal Transaction limit Pdf Chart 2023
अभी हमारे देश भारत में ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकों की संख्या बहुत कम है | बैंक के जो ब्रांच है अभी वह जिला मुख्यालय में है या शहरी क्षेत्रों में है | ग्रामीण क्षेत्र के निवासी हैं उनको अपने खाता खुलवाने या पैसा निकालने या जमा करने में बहुत दिक्कत होता है बहुत दूर जाना होता है | लेकिन इन्ही सभी दिक्कत देखते हुए हमारे सरकार ने Aadhar Enabled Payment System लाने का निर्णय किया | जिससे घर बैठे घर के पास में ही कोई भी व्यक्ति जाकर अपना बैलेंस इंक्वायरी या कैश विड्रोल या कैश जमा कर सकता है | इससे यह सर्विस बहुत विख्यात हो गया, ग्रामीण क्षेत्रों में वहां के नागरिकों को उनके घर के पास में सर्विस मिल जाता है जिससे उनको बहुत आसानी हो गया |
What is Aeps ? AEPS क्या है
AEPS आधार सक्षम भुगतान प्रणाली है, जिसके द्वारा बैंकिंग लेनदेन आसानी से किया जा सकता है | इसे NPCI (National Payment Corporation of India) ने बनाया है इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में जहां बैंक की उपस्थिति नहीं है, वहां पर बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराना है |
इस सर्विस के आ जाने से ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग लेनदेन और बैंकिंग के सारे छोटे-मोटे Transection बहुत ही आसान हो गई है| अब कोई भी ग्रामीण व्यक्ति अपने गांव में ही अपने घर के आस-पास में बैंकिंग सुविधाएं प्राप्त कर लेता है |
AePS full form | AEPS full form in banking in hindi
AEPS Full Form – Aadhar Enabled Payment System होता है | हिंदी में इसे आधार सक्षम भुगतान प्रणाली कहते हैं |
A – Aadhaar (आधार)
E – Enabled (सक्षम)
P – Payment (भुगतान)
S – System (प्रणाली)
इसका मतलब यह हुआ कि अगर आपके खाते में आधार कार्ड जुड़ा हुआ है तो आसानी से आप पैसा निकाल सकते हैं जमा कर सकते हैं बैलेंस चेक कर सकते हैं |
Services Offered by AePS | Aadhar Enabled Payment System मे क्या-क्या सुविधाएं मिलती है
आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम में ग्राहकों को बैंकिंग से रिलेटेड निम्नलिखित सुविधाएं दी जाती है
- Cash Withdrawal (नकद निकासी)
- Cash Deposit (नकद जमा)
- Balance Enquiry (शेषराशी पूछताछ)
- Aadhaar to Aadhaar Fund Transfer (आधार से आधार फंड ट्रांसफर)
- Mini Statement (मिनी स्टेटमेंट)
AEPS के फायदें – Benefits of Aadhaar Enabled Payment System
AEPS से निम्नलिखित फायदे मिलती है | जो हमारे ग्रामीण ग्राहकों के लिए वरदान साबित हो रही है सबसे बड़ी बात तो यही AEPS से गांव में घर के पास में ही बेकिंग सारी सुविधाएं मिल जाती है:-
- यह सुविधा ग्राहकों को घर बैठे गांव में मिल जाएगी
- इसमें पासबुक एटीएम कार्ड का पिन का जरूरत नहीं पड़ता है | It does not require a passbook ATM card PIN.
- Banking Correspondent के माध्यम से आप वित्तीय और गैर वित्तीय लेनदेन कर सकते हैं |
- किसी भी बैंक के BC किसी भी बैंक की लेनदेन कर सकते हैं |
- यह Fast और Secure है।
- अभी AEPS लेनदेन पर कोई चार्ज नहीं लगता है |
- आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम से ट्रांसफर करने पर Charge Free है |
- हस्ताक्षर और पर्ची भरने की भी कोई आवश्यकता नहीं है | Transaction possible without signing And there is no need to fill the slip
- आधार संख्या और फिंगरप्रिंट से लेनदेन की सुविधा |
- BC Micro POS मशीन आसानी से कहीं भी ले जाकर बैंकिंग सुविधाएं दे सकते हैं | BC micro POS machines can be easily carried anywhere and provide banking facilities.
Aeps से लेनदे करने के लिए आवश्यक चीजें
AEPS लेनेदे के लिए निम्न चीजों की जरूरत पड़ती हैं.
- आधार संख्या
- खाताधारक का फिंगरप्रिंट (Account Holder Biometric Authentication)
- Bank Name Or IIN (Issuer Identification Number)
- बैंक मित्र or AEPS Operator
- Micro ATM/POS मशीन बायोमैट्रिक डिवाइस के साथ
- मोबाइल फोन में भी आईडी पासवर्ड लॉगिन करके मोरफ़ो डिवाइस से ट्रांजैक्शन हो सकता है |Transaction can be done from Morpho device by login ID password in mobile phone also.
How Aadhaar Enabled Payment System Works | AEPS कैसे काम करता है
अब हम लोग जानते हैं कि आधार कार्ड से अपने खाते से बैलेंस इंक्वायरी और पैसा निकाल सकते हैं | लेकिन यह कैसे काम करता है ? सबसे पहले तो आपको जिस बैंक से बैलेंस इंक्वायरी करना या निकालना है उस बैंक में आपका आधार कार्ड लिंक होना चाहिए | तभी आप ट्रांजैक्शन कर सकते हैं एइपीएस ट्रांजैक्शन समय जब आपका आधार नंबर टाइप करके आपसे फिंगर रखने के लिए बोला जाता है तब आपका फिंगर कैप्चर हो जाता है फिंगर कैप्चर होकर UIDAI उपयोगकर्ता की प्रामाणिकता के बारे में बैंक को बताता है | एक बार,जब UIDAI उपयोगकर्ता को प्रमाणित कर देता है, बैंक लेनदेन करने के लिए दे देता है | आप याद कीजिए जब आपने आधार कार्ड बनाया था उस समय आपने अपने 10 उंगली का छाप दिया होगा मशीन पर |
Aeps Transaction Response Error Codes List 2023
निम्नलिखित 6 संस्थाओं से मिलकर AEPS TRANSACTION सक्सेसफुल होता है:-
- Bank customer
- BC – AEPS facilitator
- Bank of BC – the Bank to which the Banking correspondent is attached.
- Your bank – the bank that has your bank account.
- NPCI – It does the conversion, clearing, and settlement of transactions.
- UIDAI – for authentication of fingerprints.
Aeps transaction limit 2023
AEPS में आधार कार्ड से पैसा निकालने की लिमिट निम्नलिखित है:- 1 दिन में मिनिमम ₹100 को मैक्सिमम ₹10000 खाते से निकाल सकते हैं | पहले प्रत्येक खाते से आधार कार्ड से ज्यादा पैसा निकल जाता था लेकिन अब बैंक ने बहुत से नियम लगा दिए हैं जैसे कि 1 महीने में आप का 4 transection ही कर सकते हैं | कुछ ऐसे बैंक हैं जो 1 दिन में ₹20000 निकाल देते हैं |
Best Aeps Service Provider Company list in india
भारत में सबसे अच्छा आईपीएस सर्विस देने वाले कंपनी निम्नलिखित है:-
- Digipay (from CSC)
- Paynearby
- Spice money
- Fino payment Bank
- Yes Bank
- RBL Bank
AEPS usage charges | AEPS उपयोग शुल्क
अभी आधार कार्ड से बैलेंस इंक्वायरी कैश विड्रोल काहे डिपॉजिट पर कोई भी चार्ज नहीं लिया जाता है | यह बिल्कुल 100% Free है |सरकार आगे चलकर इस पर चार्ज लेती है या नहीं लेती है यह भविष्य निर्भर करता है | लेकिन अभी या बिल्कुल फ्री है आराम से आप ट्रांजैक्शन कर सकते हैं इसमें कोई चार्ज देने की जरूरत नहीं है |
What are the benefits to a business correspondent running an AEPS ? AEPS चलाने वाले बिजनेस कॉरस्पॉडेंट को क्या फायदे होते हैं
BC को आधार कार्ड से प्रत्येक ट्रांजैक्शन पर बैंक तरफ से आकर्षक कमीशन दिया जाता है | जिससे वह सुचारू रूप से बैंकिंग का काम कर सके और ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों को सुविधा प्रदान कर सकें | BC का कमीशन उनके विड्रोल किए गए ट्रांजैक्शन पर डिपेंड करता है रकम कम होता है तो कमीशन कम मिलता है और ज्यादा पैसा विरोल करते हैं तो ज्यादा कमीशन लोगों दिया जाता है | इसलिए कोई भी AEPS संचालक कस्टमर से ट्रांजैक्शन लेनदेन पर पैसे की मांग नहीं कर सकता है नहीं तो उसके पर करवाई हो सकता है | क्योंकि AEPS ट्रांजैक्शन 100% FREE ट्रांजैक्शन है इस पर कोई भी शुल्क नहीं लगता है |
और कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां पढे:-
- Spice Money Commission List-2023 देखिए कितना मिलता है |
- CSP Grahak Seva Kendra की पूरी जानकारी
- Common Service Center ( CSC ) क्या है और कैसे खोले पुरी जानकारी
- Fino Payment Bank CSP कैसे खोलें और उसके फायदे |
- Paynearby Commission List
मैं आशा करता हूं कि AEPS रिलेटेड जितने भी आपके क्वेरी थे सबके आंसर आपको इस पोस्ट में मिल गया होगा | फिर भी वह कोई टॉपिक छूट गया होगा तो मुझे कमेंट में बताइएगा मैं उसको जरूर ऐड करने की कोशिश करूंगा | धन्यवाद
Good