Payment Bank क्या है, और इसमें क्या क्या सुविधा मिलती है !

Payment Bank kya hai- पेमेंट बैंक क्या हैं |

नमस्कार दोस्तों , आज हम जानेगें  Payment Bank क्या हैं | India में अब payment banks की शुरुआत हो चुकी है , Payment bank का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि इनमे Savings Account कुछ ही मिनटों में खोल सकते है | physically आपको Branch में जा कर Documents की copy नहीं देनी पड़ती |भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंको का एक नया मॉडल बताया है, जिसे Payment Bank नाम दिया गया  है. Payment Bank जैसा नाम से ही पता चलता है एक भुगतान बैंक है. जिसका इस्तेमाल ग्राहक उपलब्ध सेवाओं का ऑनलाईन भुगतान करने के लिए करता है.

How Many Payments Bank in India- भारत में कितने payments बैंक हैं |

पेमेंट बैंक को आप नए ज़माने का बैंक भी कह सकते है. इस समय भारत में मुख्यत: चार पेमेंट बैंक सक्रिय है Fino Payment Bank, Paytm Payment bank, Airtel Payment bank और India Post Payments bank. ये चारों payments का ब्रांच ,मिनी ब्रांच आपको सभी जगह मिल जायेंगे |
रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया द्वारा 11 कंपनियों को पेमेंट बैंक सेवा के लिए मंजूरी दी गई है,जिनकी सूची निचे दी गयी हैं-

1. आदित्य बिड़ला नूवो लिमिटेड (Aditya Birla Nuvo Limited)

2. एयरटेल एम कॉमर्स सर्विसेस लिमिटेड (Airtel M Commerce Services Limited)

3. चोलामंडलम वितरण सेवा लिमिटेड (Cholamandalam Distribution Services Limited)

4. डाक विभाग (Department of Posts)

5. फ़िनो पेट टेक लिमिटेड (Fino PayTech Limited)

6. नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (National Securities Depository Limited)

7. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited)

8. श्री दिलीप शांतिलाल सांघवी (Shri Dilip Shantilal Shanghvi)

9. पेटीऍम (Paytm)

10. टेक महिंद्रा लिमिटेड (Tech Mahindra Limited)

11. वोडाफोन एम-पेसा लिमिटेड (Vodafone m-pesa Limited)

Features of Payments Bank in hindi- पमेंट बैंक में क्या क्या सुविधा मिलेगी |

1. साधारण बैंक की तरह पेमेंट बैंक भी पैसे जमा ले सकते हैं लेकिन इनकी सीमा निर्धारित है। पेमेंट बैंक एक ग्राहक से अधिकतम 1,00,000 रुपए तक का ही जमा ले सकते हैं।
2. पेमेंट बैंक अपने ग्राहकों के सेविंग और करेंट दोनों प्रकार की खाते की सुविधा दे सकते हैंं।
3. आरबीआई के नियमों के मुताबिक पेमेंट बैंक एटीएम और डेबिट कार्ड सेवा दे सकेंगे लेकिन क्रेडिट कार्ड जारी करने का अधिकार इन्हें नहीं होगा।
4. पेमेंट बैंक एनआरआई से डिपोजिट नहीं ले सकते। अर्थात भारतीय मूल के जो लोग विदेशों में बस गए हैं उनके पैसे का जमा नहीं ले सकते।
5. ये पमेंट बैंक एटीएम, बिजनेस कोरोसपोंडेंट्स और मोबाइल बैंकिंग की मदद से पेमेंट और प्रेषण सेवा दे सकते हैं। वहीं इनके सेल्स टर्मिनल्स से नकद प्राप्ति की सेवा भी दी जाएगी। अर्थात कोई व्यक्ति किसी दूसरे शहर से अपने दोस्त या परिवार को पैसे भेजता है तो दोस्त या रिश्तेदार नजदीकी पेमेंट बैंक के सेल्स अकाउंट से नकद राशी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए अकाउंट की आवश्यकता नहीं होगी।
6. पेमेंट बैंक ऋण, कर्ज या उधार सेवा नहीं दे सकते।
7. पेमेंट बैंक दूसरे बैंक के साथ सहयोगी की तरह कार्य कर सकते हैं और म्युचुअल फंड और इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स का डिस्ट्रीब्यूशन भी कर सकेंगे।

8. पेमेंट बैंक दूसरे बैंकों के लिए आरटीजीएस/एनईएफटी/आईएमपीएस के माध्यम से लोन का लेन—देन कर सकते हैं।

9. पेमेंट बैंकों को कमर्शियल बैंकों की तरह इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग की सुविधा अपने ग्राहकों को उपलब्ध कराने की छूट होगी.

10. पेमेंट बैंक; अपने ग्राहकों और आम जनता को उपयोगिता बिल भुगतान (utility bill payments) आदि की सुविधा देगा.


इस लेख के बारे में comment box में जरुर बताये कैसा लगा और कोई पन्मेंट्स बैंक से सम्बंधित सवाल हो तो पूछ सकते हैं

धन्यवाद 

Leave a Comment