आज हम जानेंगे online Business With वेबसाइट,अगर आपको मनपसंद काम करने के लिए पैसे मिलें, तो इससे बेहतर क्या हो सकता है। हम आपको ऐसे कुछ प्लैटफॉर्म्स के बारे में बता रहे हैं, जहां पर आप मनचाहा काम कर के अच्छी कमाई कर सकते हैं।आप गिटार अच्छा बजा लेते हैं, फोटोग्राफी का शौक है या फिर लिखना पसंद है। आप जो भी करना पसंद करते हैं, वही करके आप इन साइटों पर पैसे कमा सकते हैं।
Online Business idea in hindi
ये साइटें उन लोगों के लिए भी एक्स्ट्रा अर्निंग करने का मौका दे रही हैं, जो फिलहाल कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं और अपने टैलेंट को निखारना चाहते हैं।यहां न आपको 8 घंटे ऑफिस में बैठने का बंधन है और न ही मन के खिलाफ ही कोई काम करना है। जब आप चाहें इन साइटों पर अपने काम के बारे में बताएं और अपने शौक व पसदंदीदा काम के जरिए पैसे कमाएं।
फाइवर – Fiverr
फाइवर एक ऐसा प्लैटफॉर्म है, जिस पर सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स और ऑनलाइन टास्क करने वाले काम करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महज एक महीने (मई, 2018) के भीतर 21.5 फीसदी भारतीयों ने इस साइट पर विजिट किया।
इस साइट पर आप कम से कम 300 रुपए की कमाई कर सकते हैं। आपको जो करना पसंद है, उससे जुड़े टास्क को आप फाइवर पर पोस्ट करें। जैसे कि आप म्यूजिक कंपोज करने में माहिर हैं, तो म्यूजिक कंपोजिशन से जुड़ा टास्क डाल सकते हैं।
अपने टास्क के लिए आप यहां खुद कीमत भी तय कर सकते हैं। आपके टास्क को फिर जरूरतमंद व्यक्ति और कंपनी खरीदेगी और टास्क पूरा होते ही कंपनी आपको पेमेंट कर देती है।
टास्कर – Tasker
टास्कर.इन भी फाइवर की तरह ही काम करती है। यहां भी आपको अपना मनपसंद टास्क पोस्ट करना होता है और उसके लिए आपको कम से कम 500 रुपए मिलेंगे।
अन्य साइटों की तरह सबसे पहले आपको टास्कर.इन पर रजिस्टर करना होता है। एक बार रजिस्टर करने के बाद आप जितनी बार चाहें, साइन इन कर सकते हैं और समय-समय पर अपने टास्क पोस्ट कर सकते हैं।
यहां आप न सिर्फ मनपसंदीदा चीजों से जुड़े टास्क पोस्ट कर सकते हैं, बल्कि अपने बिजनेस से जुड़े टास्क भी यहां पोस्ट किए जा सकते हैं। काम पूरा होने के बाद आपका टास्क खरीदना वाला पेमेंट करेगा।
एनीथिंग 500 – Anything 500
इस साइट पर भी आपको अपने मनपसंद टास्क पोस्ट करने होते हैं और उन्हें पूरा करने के बाद पेमेंट रिसीव करनी होती है। यह भारत की टास्क पोस्ट करने का मौका देने वाली पहली साइटों में से एक है। इस साइट की शुरुआत 2015 में हुई है।
यहां भी टास्कर.इन और फाइवर की तरह आपके हर टास्क की वैल्यू कम से कम 500 रुपए आंकी जाती है। उसके बाद आप टास्क की संख्या बढ़ाकर अपनी कमाई भी बढ़ा सकते हैं।
ये साइट भी अपना बिजनेस ग्रो करने के लिए बेस्ट प्लैटफॉर्म है। यहां आप जो बिजनेस करते हैं, उससे जुड़ा टास्क डाल सकते हैं और अर्निंग बढ़ा सकते हैं।
रूपर – Rupper
रूपर पर भी आप अपना टैलेंट बेच सकते हैं। लेखक, संगीतकार और गीतकार, लोगो डिजाइनिंग समेत कई ऐसे टास्क हैं, जिन्हें आप यहां पोस्ट कर सकते हैं।
इन टास्क के लिए कीमत भी आप तय करते हैं। काम होने के बाद आपको पेमेंट कर दी जाती है। यहां ज्यादातर क्रिएटिव वर्क करने वाले लोग आपको मिलेंगे। इसलिए यहां आप टास्क पोस्ट करने के अलावा अपना कोई काम भी करवा सकते हैं।
यहां पर आपको 100 से 10 हजार रुपए तक के टास्क करने को मिल जाएंगे। अपनी एक बेहतर और अच्छी प्रोफाइल बनाने के बाद क्लाइंट आपकी तरफ खिंचे चले आएंगे।
एमेजोन टर्क – Amazon turk
ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी एमेजोन ही एमेजोन मेकैनिकल टर्क चलाती है। यहां आप हजारों ह्यूमन इंटेलिजेंस टास्क (एचआईटी) में से चुन सकते हैं और उस टास्क को करने के लिए आपको 50 से 500 रुपए तक की कमाई कर सकते हैं।
एमेजोन टर्क के साथ काम करने के लिए आपको साइट के साथ खुद को रजिस्टर करना पड़ता है। इसके बाद आप यहां मनमर्जी का एचआईटी चुन सकते हैं। उसे पूरा करने के बाद आपके टर्क अकाउंट में पैसे क्रेडिट हो जाएंगे।
टर्क पर काम करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यहां आपको टास्क आने का इंतजार नहीं करना पड़ता और आप रजिस्टर होते ही काम शुरू कर सकते हैं। यहां अपनी सुविधानुसार आपको समय देना होता है। टर्क पर मिलने वाले बेसिक टास्क्स में ऑडियो ट्रांसक्रिप्ट, ट्रांसलेशन करना और टाइपिंग करने के अलावा अन्य कई टास्क यहां किए जा सकते हैं।
इन बातों का जरूर रखें ध्यान
मनपसंद का काम करने का मौका देने वाली ये साइटें आपको अपने प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल करने का मौका देने के लिए फीस चार्ज करती हैं। जैसे कि फाइवर 5 डॉलर की कमाई में 1 डॉलर अपना कमीशन लेती है। इसलिए जरूरी है कि आप इन साइटों के कमीशन को लेकर जानकारी हासिल कर लें और उसके बाद ही रजिस्टर करें।
अपनी अर्निंग बढ़ाने और क्लाइंट्स के बीच विश्वास बनाए रखने के लिए हमेशा कोशिश करें कि आप अपने टास्क को पूरा करने के लिए जो डेडलाइन रखें, उसके भीतर टास्क को पूरा भी करें। इससे न सिर्फ ज्यादा लोग आपका टास्क खरीदेंगे, बल्कि आपकी कमाई भी बढ़ेगी।
ज्यादा से ज्यादा साइटों पर अपने टास्क के बारे में पोस्ट करें, ताकि आपके पास ज्यादा काम आ सके। इससे आपकी कमाई भी बढ़ेगी और अपना मनपसंद काम करके कमाई भी कर पाएंगे।