Jan Aushadhi Scheme के द्वारा दवा की दुकान खोलना मुनाफे का सौदा साबित हो सकता है। वहीं आपको सरकार 2.5 लाख रुपए मुनाफे की गारंटी भी दे रही है, जो इंसेंटिव के तौर पर आपको मिल जाएगा। दवा की दुकान खोलने के लिए सरकार ही आपको ग्रांट देगी। दवाओं की बिक्री पर 20 फीसदी कमिशन भी मिलेगा।
What is Pradhan mantri Jan Aushadhi Scheme in hindi
Jan Aushadhi Scheme की घोषणा 1 जुलाई 2015 को की गई। इस योजना में सरकार द्वारा उच्च गुणवत्ता वाली जैनरिक (Generic) दवाईयों के दाम बाजार मूल्य से कम मूल्य पर दिया जा रहा है। यह अभियान Pharmaceutical Department ने Central Pharma sector Undertaking के साथ मिलकर शुरू किया है।सरकार द्वारा जन औषधि स्टोर बनाए गए है, जहां जेनरिक दवाईयां उपलब्ध करवाई जा रही है। जेनरिक दवाईयां ब्रांडेड या फार्मा की दवाईयों के मुकाबले सस्ती होती है, जबकि प्रभावशाली बराबर ही होती है।
Benefits of Pradhan Mantri Jan Aushadhi Store
1. सरकार की योजना के तहत दुकान खोलने वालों को अगले दो साल तक मुनाफे की गारंटी दी जाएगी।
2. इस वजह से सरकार ने इंसेटिव बढ़ाकर 2.5 लाख रुपए कर दिया है, जो मंथली बेसिस पर दिया जाएगा।
3. हर महीने की सेल पर सरकार की ओर से 20 फीसदी कमिशन मुनाफे के तौर पर दिया जाएगा।
4. सरकार ने मंथली सेल पर दुकानदारों का कमिशन बढ़ाकर 20% तय किया हुआ है।
5. मंथली सेल पर 10% इंसेंटिव देगी, जो आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगा।
6. उत्तर पूर्वी राज्य, नक्सल प्रभावित इलाके, आदिवासी क्षेत्रों में यह इंसेटिव 15 प्रतिशत हो सकती है
कैसे मिलेगा 2.5 लाख रुपए इंसेटिव
- इंसेटिव हर महीने होने वाली दवाइयों की सेल पर डिपेंड होगा और इसे कुल सेल का 10 फीसदी रखा गया है। हालांकि, इसकी लिमिट 10 हजार मैक्सिमम रखी गई है।
- यह इंसेटिव तबतक मिलता रहेगा, जबतक 2.5 लाख रुपए की लिमिट पूरी नहीं हो जाती है।
- सेंटर शुरू करने पर 1 लाख रुपए की दवाइयां पहले आपको दवा खरीदनी होगी। बाद में सरकार इसे मंथली बेसिस पर वापस करेगी।
- दुकान शुरू करने में इंफ्रास्ट्रक्चर यानी रैक, डेस्क आदि बनवाने में सरकार आपको 1 लाख रुपए तक की सहायता करेगी। इस खर्च को सरकार 6 महीने के अंदर आपको वापस करेगी।
- जनऔषधि सेंटर खोलने के लिए कंप्यूटर आदि के सेटअप पर 50 हजार रुपए तक के खर्च पर भी सरकार आपको यह पैसा रिटर्न करेगी।
- गर एक महीने में आप 1 लाख रुपए तक की दवा सेल करते हैं तो इसमें आपकी बचत 20 हजार रुपए होगी।
- कमिशन की कोई लिमिट नहीं है, जितनी दवा सेल होगी, कमिशन उतना ज्यादा बनेगा।
Eligibility To Open A Jan Aushadhi Medical Store
- कोई भी व्यक्ति, कारोबारी, अस्पताल, गैर संगठन, फार्मासिस्ट, डॉक्टर और मेडिकल का प्रैक्टिस करना वाला व्यक्ति इस योजना के तहत औषधि केंद्र खोलने के लिए आवेदन कर सकता है।
- दुकान खोलने के लिए 120 वर्गफुट एरिया में दुकान होनी जरूरी है।
- स्टोर खोलने के लिए आपके रिटेल ड्रग सेल करने का लाइसेंस जन औषधि स्टोर के नाम से होना चाहिए।
- इसके अलावा कम से कम 120 वर्ग फुट का एरिया किराए पर या ओनरशिप में होना जरूरी है।
PMBJP Kendra Registration – कैसे खोले जन औषधि केंद्र
– जो व्यक्ति या एजेंसी स्टोरी खोलना चाहता है, वह http://janaushadhi.gov.in/ पर जाकर online या offline apply कर सकते हैं
– उसे अपने एप्लीकेशन को 2000 रुपए के डिमांड ड्रॉफ्ट के साथ ब्यूरो ऑफ फॉर्मा पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग ऑफ इंडिया के जनरल मैनेजर(A&F)के नाम से भेजना होगा।