Fino Bank Morpho RD Service Driver Download and Install 2024

Fino Payment Bank Morpho RD Service Driver Download and Install 2024 कैसे करते है,आज मैं इसके बारे में आप लोग को बताऊंगा। Fino payment bank morpho setting करने में ही सबसे ज्यादा दिक्कत होता है, हमारे जो भी फिनो के BC Merchant है उनको होता है। इसलिए मैं आप लोगों को आज बहुत ही आसान तरीके से आप लोग बताऊंगा फिनो पेमेंट बैंक का मोरफ़ो ड्राइवर इंस्टॉल करना और सेटिंग करना।

Fino Payment Bank Mantra RD Service Download and install 2024

 

Fino Payment Bank Morpho Driver Download Link

सबसे पहले हम लोग जान जान लेते हैं Fino Bank का मोरफ़ो सेटिंग का ड्राइवर कहां से डाउनलोड करेंगे? आप Fino Bank ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Driver डाउनलोड कर सकते हैं।

https://partner.finopaymentbank.in/TestCameraBio.html

Fino Payment Bank Morpho RD Service Driver installation process

  1. पहले से कोई Morpho setup install है उसको अनइनस्टॉल करके उस फाइल डिलीट कर दें।
  2. टेंप फोल्डर %TEMP% में जितने भी फाइल है उसको डिलीट करना होगा।
  3. Fino Morpho Setup को एक्सट्रैक्ट Extract कीजिए। Extract the Morpho setup.
  4. एग्जैक्ट हुए फोल्डर को ओपन करके उसको Morpho rd service driver Setup को Install करना है।
  5. फिर मोरफ़ो ड्राइवर के सेटअप को भी रन करना है।
  6. फिनो होस्ट एंट्री विंडोज बैच फाइल होगा उसको रन करना होगा।The fino host entry will be a Windows batch file that has to be run.
  7. विंडो C ड्राइव में जाके मोरफ़ो सेटिंग ओपन करके कॉन्फ़िगर सेटिंग का एक ऑप्शन आएगा उसमें जाकर आपको कम्युनिकेशन मोड में 1 करना होगा।
  8. अब आपका मोरफ़ो ड्राइवर पूरी तरह से इंस्टॉल हो गया है। काम करने के लिए तैयार है। Now your Morpho driver is fully installed. Ready to work.
  9. अब आप अपने मोरफ़ो डिवाइस को अपने कंप्यूटर से जोड़ें और कोई भी बैंकिंग सर्विस चालू करें। Now connect your Morpho device to your computer and start any banking service.

Fino payment bank morpho setting

Note:- अभि NPCI नियम के अनुसार मोरफो का दो डिवाइस है एक पुराना Device है जो L0 है और दूसरा एक नया डिवाइस है जिसका नाम है L1 |L0 बंद हो जाएगा आप केवल L1 डिवाइस ही इस्तेमाल कर पाएंगे

Morpho RD Service Driver 2024 Download और install कैसे करे |

इस पोस्ट में जैसे मोरफ़ो इंस्टॉलेशन का मैंने स्टेप बाय स्टेप बताया वैसे आप कीजिएगा तो आपका device जरूर काम करेगा और कोई भी सर्विस काम कर सकते हैं।आशा करता हूं आपको मेरा यह पोस्ट बहुत अच्छा लगा होगा धन्यवाद।

19 thoughts on “Fino Bank Morpho RD Service Driver Download and Install 2024”

  1. Sir my device did not working please help me. My Biometric device didn’t added with my id Again again show me reconnet your device. this was very difficult promblem

    Reply

Leave a Comment