Bihar Kisan Registration सरकार के अफिशल वेबसाईट dbt agriculture पर कैसे करते है आज मैं आप लोग को बताऊंगा | भारत सरकार या बिहार सरकार के किसी भी सरकारी योजना का लाभ उठाने के लिए किसान भाइयों को सबसे पहले अपना किसान रजिस्ट्रेशन कराना होगा। उसके बाद ही किसी भी योजना के लिए अप्लाई कर सकता है। डीबीटी एग्रीकल्चर के नाम से बिहार सरकार ने अपनी वेबसाइट लांच कर दिया है जिसके जरिए आप लोग किसान पंजीकरण कर सकते हैं।
बिहार किसान रजिस्ट्रेशन क्या है? What is Bihar Farmer Registration?
बिहार डीबीटी एग्रीकल्चर के वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करने से आप बिहार सरकार के घर में पंजीकृत किसान हो जाते हैं। जिससे सरकार को पता लगता है कि आप किसान है और आप खेती-बारी कर रहे हैं। आप इससे सरकार के किसी भी सरकारी या गैर सरकारी योजना का लाभ उठा सकते हैं। जैसे किसान सम्मान निधि योजना, डीजल अनुदान योजना, बीज अनुदान योजना, प्रधानमंत्री किसान सिंचाई योजना, कृषि यंत्रीकरण योजना आदि।
बिहार किसान पंजीकरण करने के लिए आवश्यक दस्तावेज। Documents required to register Bihar farmer.
बिहार किसान रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको कई डॉक्यूमेंट का जरूरत पड़ेगा और डॉक्यूमेंट नीचे निम्नलिखित है।
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- मोबाइल नंबर (mobile number For OTP)
- बैंक खाता (Bank account)
- बैंक का नाम और IFSC कोड (Bank Name and IFSC Code)
- जमीन का खाता नंबर और खेसरा नंबर। (Land account number and Khesra number)
सीएससी सेंटर में जाकर किसान पंजीकरण फ्री में कराएं।CSC Kisan Registration Bihar
आप अपने नजदीकी सीएससी सेंटर या वसुधा केंद्र में जाकर किसान रजिस्ट्रेशन फ्री में करा सकते हैं।क्योंकि सरकार सीएससी सेंटर और वसुधा केंद्र चलाने वाले ऑपरेटर को की किसान पंजीकरण करने के लिए कमीशन देता है।अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ है तो आप घर बैठे किसान पंजीकरण कर सकते हैं। अगर मोबाइल नंबर नहीं जुड़ा है तब CSC CENTER में जाइएगा तो फिंगरप्रिंट रखकर आपका किसान पंजीकरण हो फ्री में कर देंगे।
बिहार किसान पंजीकरण करने की प्रक्रिया।Online Kisan Registration Bihar Step by Step Full Process
- सबसे पहले dbt agriculture वेबसाइट https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ पर जाएं।
- वेबसाइट ओपन होने के बाद पंजीकरण (Registration) का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करें।
- यूजरटाइप में तीन ऑप्शन दिखाई देगा।इसमें जनरल यूजर (General user) पर क्लिक करें। क्योंकि और दो ऑप्शन है उससे सेंटर वसुधा केंद्र वाले ऑपरेटर के लिए है।
- Choose authentication type इसमें तीन ऑप्शन आएगा। आपको डेमोग्राफी प्लस ओटीपी Demography+OTP का ऑप्शन सेलेक्ट करना है।क्योंकि जो दो ऑप्शन बचा हुआ है उसमें आपको बायोमेट्रिक डिवाइस होना चाहिए आपके पास फिंगरप्रिंट लेने के लिए।
- अब आपको अपना आधार नंबर डालना है आधार कार्ड में लोग जो नाम है वह टाइप करना है।
- इसके बाद Authentication पर क्लिक करना है।
- अब आपके मोबाइल OTP आएगा जो आधार कार्ड में मोबाइल नंबर आपने दिया है उस पर।
- ओटीपी टाइप करके Validate OTP ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको किसान पंजीकरण करने का ऑप्शन दिखाई देगा किसान पंजीकरण ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा जिसमें आप अपनी सही जानकारी भरें।
- फॉर्म भरने के बाद सबमिट बटन Submit पर क्लिक करें।
- अब आपके मोबाइल और फिर दोबारा ओटीपी आएगा उस ओटीपी को टाइप कर कर वैलिडेट करें।
- Last मे Register रजिस्टर का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करें।
- अब आपका कृषि विभाग बिहार सरकार ऑनलाइन किसान पंजीकरण हो चुका है।
- अब आप इसे Download या Save कर ले फ्यूचर में इस्तेमाल करने के लिए।
dbt agriculture registration bihar govt
मैं इस पोस्ट में आपको स्टेप बाय स्टेप किसान पंजीकरण करने का तरीका बताया हूं। इस तरह से करके आप लोग अपना किसान पंजीकरण कर सकते हैं। फिर भी आप लोगों का ही भी किसी स्टेज पर दिक्कत आ रहा हो तो मुझे कमेंट कीजिएगा मैं आप लोगों का जरूर मदद करूंगा।
Chand kudariya
धन्यवाद आपका DBT Bihar Agriculture Department -बिहार किसान रजिस्ट्रेशन