आज हम जानेंगे IIBF ने अपने Certificate सर्विस में कुछ बदलाव किया है। अब iibf digital e-certificate देगा जो भी BC/BF का Exam देंगे लिए प्रदान करेगा। जैसा कि आप लोग जानते हैं। पहले IIBF का एग्जाम देने के समय आप लोग का उसका रिजल्ट मिल जाता था और यह भी पता लग जाता था कि आपको कितना Marks मिला हुआ है। एग्जाम में पास हुए हैं या फेल हुए हैं।
iibf bc certificate download
एग्जाम दे देने के बाद आप के रिजल्ट का एक प्रिंट आउट इस लिंक https://iibf.esdsconnect.com/DupCert पर क्लिक करके ले सकते है। उस पर आपका नाम आपका रोल नंबर आपका एड्रेस आपका सीट नंबर और आपको कितना Marks मिला हुआ है वह रहता है लेकिन उस समय आपको ओरिजिनल सर्टिफिकेट नहीं मिल पाता है।आपका ओरिजिनल सर्टिफिकेट कुररिएर या पोस्ट ऑफिस द्वारा आपके द्वारा दिए गए एड्रेस या पत्ते पर आता था।
E-certificate by IIBF on passing BC/BF exam
लेकिन अब ऐसा नहीं होगा अब आपको iibf digital e-certificate बहुत जल्दी ही आपकी ईमेल आईडी से भेज दिया जाएगा। इससे बहुत ही आसानी होगा और टाइम बचेगा बहुत जल्दी ही आपका ओरिजिनल सर्टिफिकेट आपको मिल जाएगा यही नहीं सर्विस आईआईबीएफ टीम तैयार कर रही है कि जल्दी से जल्दी जो भी हमारे एग्जाम दे रहे हैं उनको उनका सर्टिफिकेट उनका रिजल्ट मिल जाए।
E-Certificate के रिगार्डिंग हमारे जो भी CSC VLE है उनके डिजीमेल पर EMAIL आया है, उस मेल को नीचे आप लोग को दे रहा हूं उसे आप डिटेल में पढ़ सकते हैं।
csc iibf certification
The Indian Institute of Banking and Finance (IIBF) will be issuing Digitally Signed Certificate to the candidates who have enrolled and passed the examination conducted from 1st Oct-2019 onwards.
The Certificate will be emailed to the email id of the candidate registered with the Institute. Institute will not send paper certificate to the candidates who are passed BC/BF examination from 01st Oct onwards
iibf certificate courses
We have already generated e-certificate who are passed the examination between 01st Oct 2019 to 15th Nov 2019, E mail will be sent to all these candidates
You might be aware that for running banking services, RBI made this certificate mandatory and You are, therefore, advised to co-operate the BCs who contact you for seeking help regarding BC Certification Examinations through CSCSPV and enable the BCs to get their CSPs certified as early as possible
आईआईबीएफ का ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें? iibf bc exam apply online
iibf form online के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://iibf.esdsconnect.com/nonreg/memlogin/?Extype=Mg==&Mtype=Tk0=&ExId=MTAx और आपसे जो भी डाटा मांगा जा रहा है उसको सावधानीपूर्वक भरे उसके उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें वह फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई हो जाएगा।अब आप form डाउनलोड या प्रिंट आउट करके अपने पास रख सकते हैं फ्यूचर में यूज करने के लिए।