आज हम लोग जानेंगे CSC Agriculture Platform के सर्विस के बारे में | सीएससी ने अभी एक नया पोर्टल लांच किया है जिसका नाम है सीएससी एग्री प्लेटफार्म इस पर सीएससी विभिन्न प्रकार के दबाए,बीज,कीटनाशक आदि समान किसान भाइयों को उपलब्ध कराएगा | www.cscagri.in इस वेबसाइट से सभी किसान भाई अपने साग सब्जी वेबसाइट पर किसी को भेज सकते हैं ,और कोई भी कृषि के रिगार्डिंग उनको जानकारी चाहिए तो कृषि विज्ञान केंद्र के साइंटिस्ट से जानकारी ले सकते है |
Digipay Commission List For AEPS Micro ATM And Money Transfer 2021
CSC Agriculture Portal for multiple Services
1000 FPOs पहले से ही शामिल हैं वर्ष के अंत तक कुल लक्ष्य 6000 FPOs है । किसानों के लिए उपलब्ध कई ब्रांड उत्पाद जैसे बीज, उर्वरक, कीटनाशक और अन्य कृषि इनपुट। सीएससी के माध्यम से किसान उपज का किसान ई-मार्ट उपलब्ध। प्रखंड स्तर पर किसानों के लिए सेल परीक्षण स्थल। कृषि विज्ञान केंद्र के माध्यम से कृषि टेली परामर्श। ई-पशु चिकित्सा के माध्यम से पशु टेली परामर्श। फार्म मशीनरी और कृषि उपकरणों के किराए और किराए के लिए movr आवेदन। किसानों के लिए बैंक ऋण उपलब्ध।
किसानों के लिए सुविधा से लेकर movr अप्लीकेशन लेकर आया है, जिससे किसान भाई घर बैठे कोई भी मशीन खेती से रिलेटेड वह रेंट पर या खरीद सकते हैं | और भी इस पोर्टल पर बहुत से सुविधाएं मिलेगा | किसान भाइयों को जैसे कि वह अपने soil टेस्ट करा सकते हैं मतलब मिट्टी का जांच में ब्लॉक लेवल पर सीएससी सेंटर द्वारा करा सकते हैं ,किसान भाइयों के पशु का टेलीकंसल्टेशन भी करा सकते हैं csc माध्यम से पशु चिकित्सा का करा सकते है |
Digimail Login and Password Reset 2021 | CSC Digimail Password Change and forget
Service available on CSC Agri Platform
- कृषि से संबंधित कई सेवाओं के लिए CSC AGRI Portal
- वीएलई और एफपीओ कृषि इनपुट के लिए कई ब्रांड उत्पाद खरीद सकते हैं,
- किसान उत्पाद बेच सकते हैं,
- मिट्टी परीक्षण,
- कृषि और पशु टेली-परामर्श प्रदान कर सकते हैं,
- कृषि मशीनरी किराए पर ले सकते हैं
- और बैंक ऋण प्रदान कर सकते हैं।
सीएससी एग्री सर्विस के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए इसके ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं:- https://www.cscagri.in/
Download the latest version of CSC DigiPay with Mini statement and Cash Deposit