Friends आज हम जानेंगे की Business Plan क्या है और कैसे बनाते हैं | Business Plan बिज़नेस के लिए बहुत जरुरी होता है ,चाहे वो बड़ा हो या छोटा हर बिज़नस मैन के लिए जरुरी है। बिज़नेस प्लान न केवल आपके Guide के रूप में काम करता हैं बल्कि Bank Loan आदि कई महत्वपूर्ण कार्यों के लिए जरूरी होता हैं |
बिज़नेस प्लान क्या है – What is a Business Plan in Hindi
Business Plan एक किताब की तरह होता है ,जिसमे आपके Business से संबन्धित सभी सवालों का जबाब होता हैं | जैसे की हम ये बिज़नेस क्यों करेंगे ,कैसे करेंगे ,और किस लिए करेंगे इत्यादि | बिज़नस प्लान एक रोड map की तरह होता है जो की यह मदद करता है की आपको किस राह पर जाना है। बिज़नेस प्लान बताता है कि नए बिजनेस का Goal क्या है और उसे कैसे अचीव करना हैं।
Business Plan क्यों जरूरी हैं – Why do I need a business plan in Hindi
अब हम ये जानते है की बिज़नेस प्लान बनाना क्यों जरुरी है , देखिये बिज़नेस प्लान बनाने से ही हमें पता चलेगा की की आखिर हमारे बिज़नेस का लक्ष्य क्या है और कैसे प्राप्त करेंगे | Bank में Business Loan के लिए Apply करने पर बैंक आपसे Business Plan माँग सकता है |
Business Plan कैसे बनाए – Business Plan Kaise Banaye
किसी भी योजना का निर्माण बहुत सोच समझ कर किया जाता है। यही बात बिज़नेस प्लान बनाते समय भी लागू होती है। कोई भी व्यवसाय शुरू करने से पहले उसकी योजना बिज़नेस प्लान के रूप में तैयार की जाती है। बिज़नेस प्लान बनाते समय निम्लिखित बातो का धयान जरुर रखे :-
1 आपको शुरुआत कैसे करनी है?
2 शुरुआत करने के लिए आपको कितने पूंजी की आवश्यकता होगी?
3 बिजनेस का उदेश्य क्या है
4 आने वाले दिनों आपके बिज़नस का फ्यूचर क्या होगा?
5 आपके बिज़नस का प्रकार कैसा होगा?
6 समय के साथ प्लान को update करते रहें
7 आपका बिजनेस किस टाइप का है और किस सेक्टर में आता है
8 Demand और Market में होने वाले महत्वपूर्ण परिवर्तन के बारे में
दोस्तों, इस पोस्ट के माध्यम से मेरा उद्देश्य है कि आप किसी भी बिजनेस प्लान के basics को समझ सकें।दोस्त अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे शेयर करना न भूले