Business ideas in Hindi | कम पैसों मे Business करने के नए Ideas

आज मै आपलोगों को Business ideas बताउगा जिसे बहुत ही low investment मे किया जा सकता है | जनसंख्या इतनी बढ़ गई है है की हमें नौकरी बहुत ही मुस्किल से मिलती है या फिर मिलती भी है तो हमारे पसंद की नहीं मिलती। ऐसे में हमारे पास एक ही रास्ता बचता है और वो है अपना खुद का business करने का लेकिन जब भी दिमाग में बिज़नेस का ख्याल आता है तो साथ में पैसे का भी ख्याल आता है।

Small business ideas in hindi

अगर कोई ब्यक्ति अपना खुद का Business शुरू करना चाहता है, तो उसके लिए जरुरत होती है एक अच्छी Planing की और Business की शुरवात करने के लिए पर्याप्त मात्रा में राशि की , इसका ये मतलब नहीं कि आप कम पैसे में अपना बिज़नेस नहीं खोल सकते, इस post के माध्यम से आप सभी को कुछ Business Ideas के बारे में जानकारी प्राप्त होगी जिससे आप भी अपना बिज़नेस स्टार्ट कर सकतें और अच्छा पैसा कमा सकतें है।

इसलिए आज मै आपको बताने वाला हु कुछ business ideas जिसे आप कभी भी कही पर भी शुरु कर सकते है वो भी कम पैसो में।

Business Ideas with Low Investment High Profit in Hindi

1. Incense stick Business – अगरबत्ती का बिज़नेस

अगरबत्ती का बिज़नेस कम लागत एवं आधिक लाभ वाले Business में काफी अच्छा Option है| अगरबत्ती एक ऐसा Product है, जो लगभग सभी तरह के धर्म के लोग उपयोग करते है| यदि आपको अगरबत्ती बनाना नहीं आता है, तो आप Internet पर देख सकते है| अगरबत्ती के Business में आपको बहुत ही काम लागत पर अच्छा Profit मिल जाएगा|

2. Survey – सर्वे

जहा आप अपनी राय देकर पैसा कमा सकते है। अन्तर नेट पर काफी ऐसी वेबसाइट है जो सर्वे का काम करती है जहा आप उनके प्रोडस और सर्विसेज का सर्वेक्षण कर सकते है।  जैस की   MySurvey.com, Surveyhead.com  या  ValuedOpinions.com आपको इसके product और services का सर्वेक्षण करने के लिए भुगतान मिलता है। इस तरह की websites  आमतौर पर $ 2 से $ 4 प्रति पूरा सर्वेक्षण का भुगतान देती है।  आप  ये रुपया चेक द्वारा या अपने PayPal खाते में जमा कर सकते है ।

3. website and Blogging – ब्लॉगिंग

ब्लॉगिंग आप बहुत ही कम पैसे से शुरु कर सकते है और अच्छा खासा कम सकते है। इसमें आपको थोडा बहुत इन्टरनेट और कंप्यूटर चलाना आना चाहिए।एक फ्री ब्लॉग से शुरुआत करे। इसके लिए आप Blogger.com या wordpress.com से  free  में अपने blog  शुरुआत कर सकते है और बाद में  गूगल ऐडसेंस (google.com / adsense) या Amazon.com पर रजिस्टर करके अपनी सुविधा के अनुसार , अपनी site पर विज्ञापन दे सकते है। जब कोई व्यक्ति आपके ब्लॉग के  माध्यम से एक विज्ञापन पर क्लिक करता है।  उसे क्लिक का आपको पैसा मिलता है । जब आप का ब्लॉग ज्यादा पर hit  होने लगे तो आप स्वयं की वेबसाइट प्रारम्भ कर सकते है।   अपने blog  या  website  पर विज्ञापन या  उसके साथ दी गई link  पर  क्लिक करवा कर ,कई सौ डॉलर प्रति माह बना सकते  है।

4. Online teaching – पढाना

इस बात को में  नाकारा नहीं जा सकता की भारतीय लोग ज्यादा दिमागदार होते है। शायद इसलिए Indian teacher  को online job  मिल जाती है । अगर आप भी online सेवा दे कर  पैसा कामना चाहते है तो इसमे tutorvista सबसे आगे है। येwebsite आपको 3 रुपया पर मिनट से लेकर 20 रूपये पर मिनट तक देती है।  कई  website ऐसी भी है जो की  US से  education  होने पर ही  जॉब देती है।  जैसे की www.eduwizards.com   या    www.tutor.com लेकिन कुछ इंडियन कंपनी ऐसी भी है जो की  contract basis   पर  teachers  रखती है। www.transwebtutors.com,  www.mathguru.com,  www.1-1tutor.com,  www.tutorvista.com  यह कंपनी आसानी से इंडियन टीचर को रख लेती है।

5. DJ Sound Services – DJ ध्वनि सेवा

DJ Sound आजकल बहुत प्रचलित है| जब भी कोई  Party या बारात आदि  होती है, तो लोग Enjoyment के लिए DJ Hire करते है| ऐसे में यदि आप DJ Sound Services शुरू करते है, तो आपके लिए यह एक छोटा Part Time Business होगा, जिसमे आप अच्छा पैसा सकते है|

एक DJ Sound Services Business शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले DJ Tools खरीदने की आवश्यकता होगी एवं आपको 2-3 व्यक्तियों को काम पर रखने की आवश्यकता होगी|

6. Affiliate or Resale  Business – रीसेल बिज़नेस

अगर आप बेचना जानते है तो Affiliate या  Re sealer  बनना एक बेहतरीन विकल्प है। Affiliate वह व्यक्ति होता है जिसे हर एक Product  के promotion व बिक्री पर पैसा मिलता है। वह यह काम खुद की website  या  ebay जैसे अन्य platform के जरिए कर सकता है। इसके लिए जरूरी नहीं है  कि आप उस product के मालिक हों। इस काम के लिए आपको किसी कंपनी के साथ Affiliated program  के लिए signup करना होगा और उसके products  को अपने referral links   के जरिए बेचना होगा। CJ Affiliate  या Click Bank जैसी  firm  के जरिए आप products  बेच सकते हैं या आप खुद small scale  पर कुछ product  रख कर अपनी website  से  online resale  start  कर सकते है।

7. Sale and buy domain – डोमेन  खरीदना और बेचना

आज के  समय में लोग बड़े choosy  हो गए है। अगर कोई व्यक्ति  को कुछ पसंद आता है तो वो किसी भी कीमत पर अपने लिए वह खरीदना चाहता है और अगर वह उसके business  का नाम  हो तो फिर चाहे जो भी रकम अदा करनी पड़े वह लोग अदा करते है। आप  registration price  या  उससे भी कम कीमत में संबंधित website  से Domain name खरीद कर मुनाफे के साथ उसे बेच सकते हैं। हालांकि इसके लिए पहले  www.afternic.com www.ebay.com  या अन्य domain option website पर research करें ताकि आपको प्रचलित नामों का अंदाज लग पाए। साथ ही समाप्त हो चुकी Domain name list  देखें, जिसमें कई नाम शामिल होते हैं, जो फिर से पूल में लौट सकते हैं।

8. CANDLE MAKING BUSINESS – मोमबती 

यह उद्द्योग आजकल बहुत कामयाब है। आपको 10 से 20 हजार तक निवेश करना पड़ सकता है। आपको सरकार से भी मदद मिल सकती है। यस बिजनेस 2 तरह से होता है। यदि आप छोटे स्तर पर काम करना चाहते है तो आपको सांचे की जरूरत होगी जोकि बहुत सस्ता होता है। अगर बड़े पैमाने पर काम करना चाहेंगे तो मशीन की जरूरत होगी। आपको मोमबत्ती बनाने के लिए कच्चा मोम, धागा, ईथर, रंग खरीदना पड़ेगा।

9. Ad and Keyword Business – प्रचार -प्रसार 

आज के समय में  हर व्यक्ति और हर एक बिज़नेस सफल होना चाहता  है।  बिज़नेस को सफल बनने वाला वह नाम जिसे ज्यादा से ज्यादा online search करते हो जिसे company  या उसकी website  अपना keyword  बना कर ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंच सकती है….. आप Microsoft  ad center जहा आप keywords  पर बोली लगाये और microsoft आपके द्वारा बनाये गये विज्ञापन को लगा देगा फिर ये  keyword सर्च होगे।  यह Google ad word   के समान है।  आप को इस के लिए यह जरुरी नहीं है की आप की कोई वेबसाइट हो।

10. Laundry business – कपड़े धुलाई बिज़नेस

यह बिज़नस भी बहुत मशहूर है, लोगोंको साफ़ सुथरे और कड़क इस्त्री के कपडे रोज लगते है, आप यह सर्विस देके बहुत कमाँ सकते हो, जिसमे आपको अच्छे तरह धोये कपडे इस्त्री करके लोगोंके घरतक पहुंचाना पड़ेगा।

11. SEO marketing – सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन 

व्यक्ति अपनी website बनने के बाद चाहता है की लोग उसकी website  पर  ज्यादा से visit करे और उसकेproducts ,add  या articles  को ज्यादा से ज्यादा hit  मिले इसके लिए वह  search engine marketing का काम search engine optimization/search engine marketing expert  से करवाते है । इसमें articles  tracking,  press release तैयार करना, forum posting, blog posting , site  को directories  search engine के लिए submit  करना, social  bookmarking  जैसे काम शामिल हैं। ज्यादातर कंपनियां search engine marketing के लिए बाहरी विशेषज्ञों की सेवाएं लेती हैं। अगर आप इस तरह के काम में एक्सपर्ट हो गए तो काफी पैसा कमा सकते है उनके लिए इस काम को करके।

12. Common Service Center (CSC) E-Mitra – ग्राहक सेवा केंद्र 

आज के वक्त में सारे काम ऑनलाइन ही होते है जैसे टिकेट बुक करना, आधार व कोई भी पहचान कार्ड के
सम्बन्ध में कोई काम, कंप्यूटर से रिलेटेड कोई भी document वाला काम, इन्टरनेट पर online form भरना
आदि. इन सब में भी काफी अच्छी कमाई है और यह काफी low investment business idea भी है.यह डिजिटल इंडिया का उपकर्म है ,जो भारत सरकार से मन्यता मिला हुआ है |

13. Designing business – डिजाइनिंग बिज़नेस 

अगर आप designing का काम जानते है या कहूँ की आप अगर photoshop और corelDRAW में  expert  है तो  अपने design को www.cafepress.com , www.lulu.com website जैसी website  पर upload  कर सकते हैं। designs का order  मिलने पर company  उन्हें product  पर छपवा कर उपलब्ध करवाती है। इसमें T-shirts , beg, books, poster, calender, greeting cards की design शामिल होती है। हर एक बिक्री के लिए आपकोcommision  मिलता है।

14. Insurance Agency Business – इन्शुरन्स एजेंसी 

करके बिज़नेस किया जा सकता है – अगर आप LIC Agent है और ज्यादा पैसा कमाना चाहते है तो आप अपनी Insurance Agancy Open करके एक अच्छा पैसा कमाने का बिज़नेस कर सकते है, इनदिनों Insurance Sector में भी बिज़नेस करने के लिए अपार संभावनाएं है जिसका लोग लाभ ले रहे है अगर आप को बीमा के बारे में अच्छी जानकारी है तो आप इसका लाभ दूसरों को देकर अच्छा पैसा और नाम कमा सकते है।

15. Second hand car business – सेकंड हैंड कार बिज़नस

इस बिज़नस में आप दे सकते हो लोगोंके पुराने कार। बस आपको चाहिए थोड़ी जगह और मार्केटिंग स्किल, लोगोंके साथ अच्छी बाते करना। एक प्रमाणिक बिज़नसमन बनकर आप अच्छी कंडीशन वाली पुरानि कारें लोगोंको बेच सकते हो जिससे आपको अच्छा कमीशन प्राप्त हो सकता है।

16. Youtube – यूटूब

ये बिलकुल फ्री है. यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको एक भी रूपया खर्चा करने की ज़रूरत नहीं पढ़ती. आपको बस अपना चैनल बनाना होता है. उसके बाद आपको अपने चैनल पर Videos डालनी हैं. और काम करते रहना है. यू ट्यूब से हर महीने लाखो रूपए कमाए जा सकते हैं.

New business ideas in hindi 2020

2 thoughts on “Business ideas in Hindi | कम पैसों मे Business करने के नए Ideas”

Leave a Comment