Fino payment bank account opening कैसे करते हैं, आज मैं पूरा डिटेल में आप लोग को बताऊंगा और लाइव अकाउंट ओपनिंग करके स्टेप बाय स्टेप आप लोग को दिखाऊंगा | फिनो बैंक में खाता दो तरह से खोला जाता है एक केवाईसी KYC मोड दूसरा NON KYC केवाईसी मोड |
Fino payment bank account key features and benefits
- फिनो बैंक में खाता 5 मिनट में खुल जाता है,अकाउंट ओपन होने के साथ ही ATM CARD भी एक्टिव हो जाता है |
- EKYC ईकेवाईसी मोड से खाता खोलने के लिए ग्राहक को फिनो अकाउंट में आधार सीडिंग की स्वीकृति देना अनिवार्य है |
- यदि ग्राहक फिनो खाते में आधार सीडिंग सुविधा का लाभ नहीं उठाना चाहता है तो ग्राहक का खाता केवल नॉर्मल ईकेवाईसी मोड का उपयोग करके खोला जा सकता है |
- आधार सीडिंग प्रक्रिया के अनुसार आधार सीडिंग फाइनल होने पर NPCI को भेजा जाता है |
- यदि आधार सीडिंग सफल होता है तभी खाता खुल पाएगा |
- आधार से जुड़ी सरकारी सब्सिडी (डीबीटी लाभ) प्राप्त करने के लिए आधार सीडिंग सुविधा
- 7.25% तक ब्याज अर्जित करने की क्षमता के साथ स्वीप खाता सुविधा।
- दुर्घटना के कारण मृत्यु / स्थायी अपंगता की स्थिति में रु .2 लाख तक के बीमा कवर के साथ कक्षा रुपे डेबिट कार्ड में सर्वश्रेष्ठ।
- मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशन, BPay और इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से कभी भी और कहीं भी अपने खाते तक पहुँचें, निःशुल्क मासिक ई-मेल स्टेटमेंट
फिनो पेमेंट बैंक में 4 टाइप का अकाउंट खुलता है ( Four types of accounts are opened in Fino Payment Bank )
- Pratham saving account ( प्रथम बचत खाता )
- Shubh saving account ( शुभ बचत खाता )
- Suvidha savings account ( सुविधा बचत खाता )
- Saral saving account ( सरल बचत खाता )
Fino Payment Bank Account opening process खाता खोलने की प्रक्रिया :-
1. डैशबोर्ड में ग्राहक का मोबाइल नंबर एंटर करें और सर्च करें कि वह एक नया कस्टमर है या नहीं |
2. मोबाइल नंबर सर्च करने के बाद ओपन अकाउंट का एक ऑप्शन आएगा |
3. खाता खोलने के लिए खाता प्रोडक्ट का प्रकार चुनें |
4. डेबिट कार्ड का ऑप्शन आएगा उसमें यस या नो का चुनाव करें |
5. फिनो पेमेंट बैंक के अकाउंट में DBT का लाभ उठाने के लिए आधार सीडिंग के पूछती की आवश्यकता पड़ेगी |
6. जब ग्राहक फिनो खाते में आधार सीडिंग के लिए सहमत होता है और ईकेवाईसी मूड का चयन किया जाता है तो यह स्क्रीन पहले आधार सीडिंग के लिए दिखाई जाती है |
How to Open Fino Payment Bank Savings Account
7. आधार नंबर टाइप करें और बायोमैट्रिक डिवाइस पर कस्टमर का उंगली रखा हुआ है |
8. फिनो खाते में डीबीटी लाभ प्राप्त करने के लिए ग्राहक की सहमति प्रदान करने के लिए ट्रिक बॉक्स पर क्लिक करें
9. ग्राहक का विवरण आधार सर्वर से प्राप्त होता है |
10. आवश्यकता के अनुसार ग्राहक के प्रोफाइल की जानकारी भरें |
11. PEP डिक्लेरेशन में यस या नो का चुनाव करें | PEP Declaration का मतलब होता है राजनीतिक रूप से उजागर व्यक्ति |
12.यदि ग्राहक का एड्रेस आधार के एड्रेस में समान है तो tick पर क्लिक करें |
13. इसके बाद कस्टमर का पेन कार्ड या फॉर्म 60 और FATCA Declaration भरे |
14. प्रोडक्ट के अनुसार इनिशियल फंडिंग का राशि टाइप करें |
15. वेलकम किट नंबर और डेबिट कार्ड की नंबर टाइप करें |
16. ग्राहक से पूछे कि क्या उसका आधार नंबर किसी अन्य बैंक में लिंक है यदि ग्राहक आता है नहीं तो पहले विकल्प का चयन करें |
17. मार्फो डिवाइस के माध्यम से ग्राहक के बाय मैट्रिक्स को कैप्चर करें | कृपया ध्यान दें इन फिंगरप्रिंट को ठीक से कैप्चर करने की आवश्यकता है क्योंकि इनका उपयोग भविष्य में इस ग्राहक के लिए ट्रांजैक्शन के लिए किया जाएगा |
18. खाता खोलने के लिए ग्राहक से अंतिम ओटीपी और बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन मांगी जाएगी |
19. सबसे अंतिम में खाता भेजने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें |
अब आपका खाता खुल चुका है आपके सामने आपका अकाउंट नंबर और सीआईएफ नंबर दिखाई देगा और इनिशियल फंडिंग का रुपया दिखाई दे देगा |
Read more:-
Fino payment bank full details in hind
Opening fino bank
Account open cardas
AAJAD
ग्राम पलिखिनी तहसील कैलारस जिला मुरैना मध्य प्रदेश
Sir mene khata khulbaya tha but khata prtibandhit show hota hai
Help me
Send details on hindiadvice@gmail.com
Aapne Khata Kise Khulwaya tha, Merchent ya Bank Se
Bank se
Balaghat Sultanganj
खाता खोलना है
Fino bank and account opening form and send karo
Online saving account kholna hai sir
Bpay app se open kijiye
I am open new kahata open
मैंने खाता खुलवाया तो मैं फोन पर चला रहा हूं तो उसमें एक्टिवेट नहीं हूं बता रहा तू भाई एक्टिवेट कैसे होगा बता दो
Contact your nearest branch
12
।
Meta khata khol do
Account open
Yogesh kumar hii