अभी UIDAI के द्वारा ECMP का नया वर्जन ECMP v3.3.4.2.193-1 लॉन्च कर दिया गया है | जिसमें नया फीचर और सिक्योरिटी अपडेट लाया गया है,यह अपडेट बहुत ही जल्दी सभी आधार ऑपरेटर और सुपरवाइजर के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा | यह अपडेट खासकर UCL चलाने वाले ऑपरेटर के लिए बहुत ही फायदेमंद है क्योंकि अब वहलोग Universal Client पर लॉगिन करके बहुत ही ज्यादा सर्विस अपने कस्टमर को दे पाएंगे | जैसे की 5 साल से नीचे बच्चों का आधार एनरोलमेंट, 5 से 18का आधार इनरोलमेंट,आधार अपडेट इत्यादि का कार्य यूनिवर्सल क्लाइंट के द्वारा कर सकते हैं |
UIDAI Notification: Regarding release of UIDAI in Alpha. It is announced that ECMP v3.3.4.2.193-1 has been released for Alpha.
Aadhar Center Kaise Khole 2025 | Top Provider Company Name
Highlights/improvements of Universal Client and ECMP v3.3.4.2.193-1
Universal Client
1. DOB field changed from calendar to normal text field.
2. The region of interest (ROI) selection has been removed.
3. Removal of document-based nomination for NRIs below 5 years of age. Allowed only to HOFs.
4. Enable BRN-based enrolment for NRIs below 5 years of age
5. Biometric and demographic update enabled for NRIs and Indian residents
6. PAC integration enabled for update transactions (for selected operators only)
7. Operator Dashboard enabled (for all operators)
8. Online Passport Details Verification
9. Provision for collecting old and new document details to calculate the number of days a foreigner has stayed in India
Aadhar card में Date of birth, Name, Address कितना बार सुधार कर सकते है
ECMP
1. Display a pop-up message related to Name/Gender/DOB range after entering the Aadhaar number in the update flow.
Detailed information about what has been updated in the New version of Universal Client v3.3.4.2.193-1
- नया वर्जन में जो महत्वपूर्ण चेंज हुआ है उसमें यह है कि जब डेट ऑफ बर्थ सिलेक्ट किया जाता था तो पहले केवल कैलेंडर आता था, लेकिन अब नॉर्मल टेक्स्ट में भी आएगा | अब आप लोग दोनों तरह से सेलेक्ट कर सकते हैं एक तो आप कैलेंडर पर क्लिक करके भी सेलेक्ट कर सकते हैं दूसरा आप नंबर टेक्स्ट में टाइप करके भी डेट ऑफ बर्थ डाल सकते हैं |
- अब region of interest (ROI) रिजन सेलेक्ट करने का ऑप्शन हटा दिया गया है अब बाय डिफ़ॉल्ट आपकेसिलेक्ट हो जाएगा
- पहले डॉक्यूमेंट बेस्ड पांच साल से नीचे बच्चों का आधार एनरोलमेंट हो जाता था लेकिन अब डॉक्यूमेंट बेस्ड आधार एनरोलमेंट हटा दिया गया है | आप लोग यह HOF बेस पर ही आधार एनरूलमेंट 5 साल से नीचे के बच्चों का कर पाएंगे |
Aadhaar Software UCL & ECMP v3.3.4.2.192-3 Download
- अब आप लोग बर्थ रजिस्ट्रेशन नंबर BRN के आधार पर 5 साल से नीचे के बच्चों का आधार कार्ड बना सकते हैं यह नया अपडेट यूनिवर्सल क्लाइंट में किया गया |
- NRI नागरिक के लिए अब आधार यूनिवर्सल क्लाइंट के द्वारा भी बायोमैट्रिक अपडेट और डेमोग्राफी अपडेट किया जा सकता है |
- कुछ ऑपरेटर जैसे कि CSC कॉमन सर्विस सेंटर के लिए पैक कोड का सर्विस अभी 193 वर्जन में अपडेट कर दिया गया है | जिसके द्वारा CSC UCL VLE यूनिवर्सल क्लाइंट में आधार अपडेट का कार्य कर सकते हैं और डिजिटल सेवा पोर्टल से PAC काटकर अपडेट कर देंगे तो उनके आगे का अपडेट का कार्य हो जाएगा |
- सभी ऑपरेटर के लिए अभी नया वर्जन में यूनिवर्सल क्लाइंट में डैशबोर्ड का ऑप्शन दे दिया गया है जिसमें जो भी वह लोग अपडेट और एनरोलमेंट करेंगे उसका डिटेल देख सकेंगे |
- अभि नय वर्जन में ऑनलाइन पासपोर्ट वेरिफिकेशन का ऑप्शन दे दिया गया है अगर आपलोग कुछ भी पासपोर्ट से अपडेट करेंगे तो आपका पासपोर्ट बाय डिफ़ॉल्ट ऑनलाइन वेरफाइ होगा |