आज हम लोग जानेंगे ITI Full Form क्या होता है और इस कोर्स के के फायदे और eligibility के बारे में पूरी जानकारी ITI का Full Form क्या है, ITI Ka Poora Naam Kya Hai, आईटीआई क्या है, ITI Courses क्या हैं, ITI की Top Trades कौन-कौन सी हैं, सभी सवालों के जबाब आपको इस Post में मिल जायेगा |
ITI Kya Hota Hai
आईटीआई एक टेक्निकल कोर्स है जिसे करने के लिए आपको कम से कम 10 वीं उतीर्ण होना चाहिए | इसमें आपको Engineering और Non-engineering Technical क्षेत्रों की Training प्रदान किया जाता है |
जब कोई भी विद्यार्थी 10th और 12th करने के बाद अपना कैरियर कोर्स सुनने में बहुत ही ज्यादा कंफ्यूज होता है | उस समय वह सोचता है मैं आईटीआई करूं या डिप्लोमा करूं कोई भी टेक्निकल कोर्स करना चाहता उसी स्थिति में आईटीआई एक बेहतर विकल्प होता है | क्योंकि आईटीआई आपको 6 महीने से लेकर 2 साल का अंदर में हो जाता है लेकिन वहीं अगर आप डिप्लोमा करने जाएंगे 3 year देना होगा पैसा भी ज्यादा लगेगा |
कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां इसे भी पढ़ें:-
- B.Com Full Form in Hindi | Bachelor of Commerce की पूरी जानकारी
- भारत में कितने राज्य हैं 2023 और उनकी राजधानी कहां है |
- KYC क्या है | KYC Full Form Meaning in hindi
इस समय कोई भी सरकारी या गैर सरकारी वैकेंसी में आईटीआई का सर्टिफिकेट मांगा जाता है इस लिहाज से इस समय आईटीआई करना बहुत ही जरूरी है | इससे बहुत ही कम पढ़ाई करके भी आप आसानी से प्राइवेट या सरकारी सेक्टर में जॉब पा सकते हैं | रेलवे में टेक्निकल हो या कोई भी प्राइवेट सेक्टर का कंपनी हो आईटीआई धाराक को आसानी से जॉब पर रख लेते हैं |
What is the full form of ITI in Hindi
I – Industrial ( औद्योगिक )
T – Training ( प्रशिक्षण )
I – Institute ( संस्थान )
ITI का full form “Industrial Training Institute” होता हैं। हम ITI के हिंदी में मतलब की बात करें तो ITI का हिंदी में फुल फॉर्म “औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान” होता है। यह भारत सरकार के एनसीवीटी NCVT से मान्यता प्राप्त होता है इसमें विद्यार्थी को उद्योग धंधे के लिए प्रशिक्षित किया जाता है |
CIBIL Full Form in hindi | और CIBIL क्या है
What documents are required for admission to ITI
आईटीआई के टेक्निकल कोर्स में एडमिशन के लिए आपको निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी:-
- 10th or 12th Certificate
- 10th or 12th Marksheet
- Domicile certificate
- Caste certificate
- Aadhaar card
- Two passport size photos
Eligibility for admission to ITI
- आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
- उम्मीदवार को कम से कम 35 प्रतिशत कुल प्राप्त करना चाहिए।
- प्रवेश की अवधि के दौरान उम्मीदवार की आयु 14 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
ITI Primarily Trade Courses List
आईटीआई के मुख्यता जो Trade है वह निम्नलिखित इस प्रकार है | इसमें साफ कोई भी ट्रेड सेलेक्ट करके आईटीआई कर सकता है
- Electrical
- Fitters
- Welder
- Plumber
- Electrician
- Surveyor
- Electronic Mechanic
- Carpenter
- Mechanic Motor Vehicle
- Stenography
- Computer Operating & Programming Assistant
- Data Entry Operator
- Radiology Technician
- Tool & Die Makers
- Wireman
DP ka full form क्या होता है | DP full form का मतलब जानिए
इस पोस्ट में मैंने ITI Full Form और आईटीआई कोर्स के बारे में पूरी जानकारी बताई है | जैसे कि आईटीआई करने के लिए क्या-क्या योग्यताएं होनी चाहिए, क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए, इसमें क्या-क्या ट्रेड होता है यह पूरी जानकारी मैंने इस पोस्ट में दिया है आशा करता हूं कि आप पोस्ट आप लोग को अच्छा लगा होगा | धन्यवाद