Solution Of Aadhar Software ECMP & UCL Auto Hide Problem

आज मैं इस पोस्ट में Aadhar Software ECMP & UCL Auto hide Problem का Solution बताऊंगा | जो भी हमारे आधार ऑपरेटर और सुपरवाइजर आधार का काम करते हैं तो उनको कभी अपने ECMP सॉफ्टवेयर को ओपन करते समय बाय डिफ़ॉल्ट सॉफ्टवेयर बंद हो जाता है फिर ओपन करते हैं फिर बंद हो जाता है  यह ऑटो हाइड के वजह से प्रॉब्लम होता है इसका सोल्यूशंस नीचे मैंने बताया हुआ |

Aadhaar Software UCL & ECMP v3.3.4.2.192-3 Download

Solution For Aadhar Software Auto Hide Problem

जिनका भी आधार सॉफ्टवेर ऑटो क्लोज हो जाता है, वो निम्नलिखित चरणों का अनुपालन करें जो नीचे बताया गया है

Download Aadhaar Software ECMP & UCL New v3.3.4.2.193-1

Runtime File Download Link:- Download

  1. वो सबसे पहले Service मे जाकर सभी आधार की तीनो सर्विस को स्टॉप करें
  2. दिए गए लिंक से Runtime फोल्डर को डाउनलोड करें
  3. अब C:\UID Authority of India\Aadhaar Enrollment\Data फोल्डर के अन्दर derbydb फोल्डर को ओपन करके Runtime फोल्डर को पेस्ट करके रिप्लेस आप्शन पर क्लिक करे
  4. उसके बाद सर्विस में जाकर आधार के तीनो सर्विस को स्टार्ट कर दे |
  5. उसके बाद पुनः आधार सॉफ्टवेर ओपन करे | सपलतापूर्वक आपका समस्या का समाधान हो जाएगा |

Leave a Comment