इस पोस्ट में हमने बताया है कि Aadhar Software 197-6 Manually Update कैसे कर सकते हैं | बहुत से ऑपरेटर का मशीन ऑटोमेटिक अपडेट नहीं होता है उस कंडीशन में इन ऑपरेटर को अपना आधार सॉफ्टवेयर नए वर्जन अपडेट करने के लिए मैन्युअल तरीका अपनाना पड़ता है | इसमें ऑपरेटर को जिस नया वर्जन में अपडेट करना रहता है उसे वर्ज़न का फाइल डाउनलोड करके अपडेट करना पड़ता है |
Aadhar Software Client-ota-3.3.4.2.197-2 Download
अभी आधार सॉफ्टवेयर वर्जन 3.3.4.2/192-3 एवं 194-3 UIDAI के द्वारा दिनांक 17 /07/ 2025 से बंद कर दिए गए है, अतः आप अपने सॉफ्टवेयर को चेक कर ले, सॉफ्टवेयर वर्जन अपडेट करने के लिए Services में जाकर आधार OTA/Enrol सर्विस क्लाइंट को Stop करके Start करें इस बीच इंटरनेट कनेक्टिर्वटी अच्छी होनी चाहिए, ताकि अपलोड न किए गए पैकेट अपलोड किया जा सकें | अगर फिर भी अपडेट नहीं हो पा रहा है तब दिए गए प्रोसेस को फॉलो करे|
नोट: – जिनका आधार सॉफ्टवेयर वजिन 3.3.4.2/197-6 हैं उन्हें अपडेट करने की कोई आवश्कता नहीं हैं एवं अभी आधार सॉफ्टवेयर वर्जन 3.3.4.2/197-2, 197-4 भी कार्य कर रहा है |
Aadhaar Client OTA 3.3.4.2/197-6 Download Link
आधार सॉफ्टवेयर ECMP/UCL का नया वर्जन 197-6 का फाइल डाउनलोड लिंक नीचे दे दिया गया है आप लोग क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है:-
Aadhaar Enrolment and Update Forms Download 2025
https://drive.google.com/drive/folders/18Ivsm5Q26lFmojkUcMElFRjt_WgvDqqi
Step by step process to update Aadhaar software Manually
1. सबसे पहले Service मे जाकर सभी आधार सर्विस को Stop करे |
Go to Start and Type Services:
2. Stop all Aadhaar-related Services: –
3. Software download करने के बाद UID Authority of India के अंदर seed Folder में जाये और दोनों फाइल को कॉपी कर पेस्ट करे |
C:\UID Authority of India\Aadhaar Enrolment Client\Seed
4. Seed नामक Folder में Download की गई दोनों फाइल को पेस्ट करें और client-ota-3.3.4.2.197-6- windows-32 Zip File पर right क्लीक करते हुए Extract here करें |
5. Extract की गयी सभी फाइलो में से दो फाइल conf & data फ़ोल्डर को छोड़कर सभी folder को Copy कर वापस Aadhaar Enrolment Client में पेस्ट करते हुये रिप्लेस करना है |
C:\UID Authority of India\Aadhaar Enrolment Client\
6. अगर प्रॉक्सी (Proxy) फाइल की आवयश्कता है तो, उसके बाद प्रॉक्सी (Proxy) फाइल को Conf फोल्डर में पेस्ट कर ररप्लेस करनी है | इस प्रोक्सी फाइल का जरूर ज्यादातर CSC VLE को पड़ेगा |
C:\UID Authority of India\Aadhaar Enrolment Client\Conf
CSC UCL Proxy File Download Link
जो CSC VLE आधार ऑपरेटर है अगर वह मैन्युअल आधार सॉफ्टवेयर अपडेट करते हैं तो उनको यह प्रोक्सी फाइल का जरूरत पड़ेगा जिससे उनको कॉन्फ़िग में कॉपी पेस्ट करना पड़ेगा
Solution Of Aadhar Software ECMP & UCL Auto Hide Problem
https://drive.google.com/drive/folders/172_moVQ6q1-5HwQK0y5K3trIIyfqqOux?usp=sharing
7. अब सभी फोल्डर बंद कर पनु: Service में जाकर सभी आधार सर्विसेज को Start करे |
8. Now Open Your Aadhaar Software अब आपका आधार सॉफ्टवेयर सक्सेसफुली अपडेट हो चुका |
मैन्युअल आधार सॉफ्टवेयर अपडेट करने से पहले अपने डाटा का बैकअप जरूर लें